साधु बनकर घूम रहे थे, पकड़े जाने पर निकले मुस्लिम:बस्ती में जांच में जुटी लोकल इंटेजिलेंस की टीम, खंगाला जा रहा फैमिली बैकग्राउंड
बस्ती में भगवा धारण कर घूम रहे साधु मुस्लिम निकले। उनकी असलियत तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने उन पर शक किया। तीनों संदिग्ध साधुओं से पूछताछ के दौरान विदेशी नोट बरामद होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घटना की जानकारी सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर दी, जिसने बताया कि तीन व्यक्ति भेष बदलकर इलाके में घूम रहे हैं। उसने चोरी के संदेह के आधार पर सूचना दी थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों की पहचान की। जांच में पता चला कि इन तीनों का नाम फूल मोहम्मद निवासी देवरिया, हदीष निवासी गोला बाजार, गोरखपुर और ललकू पुत्र वजैष है। जब पुलिस ने उनके निवास स्थान पर फोन कर जानकारी ली, तो पता चला कि ये तीनों भीख मांगने का काम करते हैं। यही उनका पेशा है। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग करने की आशंका में तीनों का चालान कर दिया। नकली साधुओं की जांच जारी अब लोकल इंटेलिजेंस की टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है कि ये मुस्लिम व्यक्ति साधु के भेष में भिक्षा क्यों मांग रहे थे और उन्होंने भगवा वस्त्र क्यों धारण किए थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस नेटवर्क की तहकीकात कर रही है कि कहीं इनके तार किसी देश विरोधी ताकतों से तो नहीं जुड़े हैं। इसके अलावा, इनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?