सिद्धार्थनगर में नदी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:महिलाओं ने अस्तगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, सभी के सुख-समृद्धि की कामना की
सिद्धार्थनगर में गुरुवार की सायं छठ पर्व की धूम से शहर भर में भक्तिमय माहौल बना रहा। राप्ती नदी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिला श्रद्धालुओं की भीड़ ने घाटों को अपनी भक्ति से महका दिया। पूजा-अर्चना के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा ने वातावरण को भक्ति की ऊर्जा से भर दिया। पर्व की तैयारियाँ पिछले दो दिनों से जोरों पर थीं, लेकिन आज दोपहर बाद से ही महिलाएं घाटों पर पहुंचने लगीं। राप्ती नदी के घाट के साथ-साथ बिस्कोहर के शिव चरण पोखरे, मधुकरपुर स्थित पोखरे, मिश्रौलिया थानांतर्गत त्रिमोहनी घाट, शोहरतगढ़, बांसी और नौगढ़ में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला। शाम होते-होते यहां भीड़ बढ़ने लगी। महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु पूजन सामग्री के साथ घाटों पर पहुंचकर पूजन की प्रक्रिया में लग गए। जैसे ही सूर्य आसमान में डूबने को आया, महिला व्रतधारियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर छठ मइया के गीतों की गूंज से वातावरण में एक अलौकिक वातावरण बन गया। महिलाओं ने वेदी पूजन के बाद पानी में खड़ा होकर सूर्यदेव के अस्त होने का इंतजार किया और जैसे ही सूर्य अस्त हुआ, सभी ने श्रद्धा भाव से अर्घ्य दिया। व्रती महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र की कामना की।
What's Your Reaction?