सुल्तानपुर में विजेथुआ महावीर धाम हुआ जगमग:हनुमान जन्मोत्सव पर 21 पंडितों ने की पूजा, 108 घड़ा दूध-दही व गंगाजल चढ़ाया

सुल्तानपुर के विजेथुआ में बुधवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मेष लग्न में जन्मे विजेथुआ हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रसिद्ध पौराणिक धाम विजेथुआ महावीर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने दूर-दूर से आकर हनुमान जी के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण को फूल व झालरों से सजाया गया था। जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मिट्टी के दीये जलाकर मानता मांगी। जब मंदिर के कपाट खुले, तो हनुमान जी के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। पंडितों ने की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा हनुमान जयन्ती पर बुधवार शाम से ही विजेथुआ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। 21 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ भव्य पूजन किया। अनुष्ठान में पुजारियों ने 108 घड़े दूध, दही, गंगा जल और पंचामृत से हनुमान जी का अभिषेक किया। इसके बाद हनुमान जी का श्रंगार किया गया। जैसे ही हनुमान जी का प्रकटोत्सव हुआ, वातावरण जयकारों से गूंज उठा। दीपोत्सव में लाखों दीप जलाए गए मकरी कुण्ड सरोवर की सीढ़ियों पर सर्वेश मिश्र के संयोजकत्व में लाखों दीप जलाए गए। दीपोत्सव का शुभारंभ सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी, विधायक राजेश गौतम और प्रमुख करिश्मा गौतम ने किया। भव्य आरती का आयोजन कुंड पर काशी की गंगा आरती की तर्ज पर आशीष मिश्र और अन्य ने भव्य आरती की। इस जन्मोत्सव में वीरू महाराज, बाल संत शनी महाराज सूर्य दत्त पाण्डेय, सर्वेश मिश्र, राधेश्याम पांडे, बुद्धू पांडेय, ईशनारायण पांडेय, सचिन पांडेय, विपिन पांडेय, श्याम सुन्दर पांडेय, नीरज पांडे, रिंकू महाराज आदि ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के लिए कुछ करना मेरा सौभाग्य विजेथुआ महोत्सव के संयोजक विवेक तिवारी ने कहा कि उनके पूज्य बाबा की अभिलाषा थी कि मैं विजेथुआ धाम और क्षेत्रवासियों के लिए कुछ करूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हनुमान जी ने मुझे यह कार्य करवाने का अवसर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास उनकी प्राथमिकता है। विवेक भी अपने परिजनों संग दीपोत्सव और भजन संध्या में शामिल हुए।

Oct 30, 2024 - 19:40
 57  501.8k
सुल्तानपुर में विजेथुआ महावीर धाम हुआ जगमग:हनुमान जन्मोत्सव पर 21 पंडितों ने की पूजा, 108 घड़ा दूध-दही व गंगाजल चढ़ाया
सुल्तानपुर के विजेथुआ में बुधवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मेष लग्न में जन्मे विजेथुआ हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रसिद्ध पौराणिक धाम विजेथुआ महावीर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने दूर-दूर से आकर हनुमान जी के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण को फूल व झालरों से सजाया गया था। जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मिट्टी के दीये जलाकर मानता मांगी। जब मंदिर के कपाट खुले, तो हनुमान जी के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। पंडितों ने की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा हनुमान जयन्ती पर बुधवार शाम से ही विजेथुआ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। 21 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ भव्य पूजन किया। अनुष्ठान में पुजारियों ने 108 घड़े दूध, दही, गंगा जल और पंचामृत से हनुमान जी का अभिषेक किया। इसके बाद हनुमान जी का श्रंगार किया गया। जैसे ही हनुमान जी का प्रकटोत्सव हुआ, वातावरण जयकारों से गूंज उठा। दीपोत्सव में लाखों दीप जलाए गए मकरी कुण्ड सरोवर की सीढ़ियों पर सर्वेश मिश्र के संयोजकत्व में लाखों दीप जलाए गए। दीपोत्सव का शुभारंभ सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी, विधायक राजेश गौतम और प्रमुख करिश्मा गौतम ने किया। भव्य आरती का आयोजन कुंड पर काशी की गंगा आरती की तर्ज पर आशीष मिश्र और अन्य ने भव्य आरती की। इस जन्मोत्सव में वीरू महाराज, बाल संत शनी महाराज सूर्य दत्त पाण्डेय, सर्वेश मिश्र, राधेश्याम पांडे, बुद्धू पांडेय, ईशनारायण पांडेय, सचिन पांडेय, विपिन पांडेय, श्याम सुन्दर पांडेय, नीरज पांडे, रिंकू महाराज आदि ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के लिए कुछ करना मेरा सौभाग्य विजेथुआ महोत्सव के संयोजक विवेक तिवारी ने कहा कि उनके पूज्य बाबा की अभिलाषा थी कि मैं विजेथुआ धाम और क्षेत्रवासियों के लिए कुछ करूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हनुमान जी ने मुझे यह कार्य करवाने का अवसर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास उनकी प्राथमिकता है। विवेक भी अपने परिजनों संग दीपोत्सव और भजन संध्या में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow