दीपावली के बाद बढ़ जाते हैं 15 प्रतिशत मरीज:आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आई विभाग तैयार, लोगों को दिए सुझाव
दीपावली पर जितने केस बर्न के आते हैं, उतने ही केस आंखों में दिक्कत के भी होते हैं। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे मरीजों के लिए आई विभाग एलर्ट मोड पर है। सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं, वे हर केस के लिए तैयार रहें। डॉक्टर्स ने लोगों से पटाखे चलाते समय सावधानी बरतने को कहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के आई विभाग की डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि आम दिनों में ड्राई आई के मरीज ज्यादा आते हैं। इन दिनों लोग ज्यादातर समय मोबाइल, लैपटॉप आदि पर बिताते हैं। जिस वजह से ड्राई आई की समस्या होती है। लेकिन दीपावली के बाद आंखों में इंजरी के मरीज ज्यादा आते हैं। दीपावली पर धुएं से आंखों में जलन, लाली, पानी निकलना, सूजन, खुजली जैसी शिकायत होती है। हर साल दीपावली के बाद की ओपीडी में 10 से 15 प्रतिशत मरीज धुएं या आतिशबाजी से होने वाली दिक्कत के साथ पहुंचते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें। पटाखों को जलाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए। खासकर आंखों को इन दौरान काफी देखभाल की जरूरत होती है और पटाखे जलाते समय इनका बचाव करना जरूरी है। इन बातों का रखें ध्यान
What's Your Reaction?