सुल्तानपुर में संविधान दिवस पर महासम्मेलन:बहुजन शायर अभिषेक जाटव बोले- संविधान को कोई बदल नहीं सकता, बहुजन समाज को नहीं कर सकते कमजोर
सुल्तानपुर के लंभुआ के पांडेपुर गांव में संविधान दिवस के अवसर पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बहुजन शायर अभिषेक जाटव ने कहा, कोई हमारे संविधान को बदल नहीं सकता। हमें संविधान पर पूर्ण आस्था है। हम सभी बहुजन समाज के लोग बाबा साहब के सपने को साकार करेंगे। कोई डरा कर बहुजन समाज को कमजोर नहीं कर सकता है। नायब तहसीलदार अयोध्या राम खेलावन की अध्यक्षता एवं अंकित प्रताप कोरी के नेतृत्व में हुए महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बहुजन शायर अभिषेक जाटव ने कहा कि बाबा साहब का सपना साकार करना है। बाबा साहब ने हमें 2 वर्ष 11 माह 18 दिन कड़ी मेहनत व कुर्बानियां देकर विश्व का सबसे बड़ा हमें संविधान दिया। जिस समाज को खाट पर बैठने व पानी छूने का अधिकार नहीं था। शिक्षा की ही बदौलत इस समाज के व्यक्ति ने दुनिया का सबसे बड़ा संविधान भारत को दिया। इसी लक्ष्य को लेकर वह जगह-जगह सम्मेलन भी कर रहे हैं। सपा नेता गुफरान अहमद उर्फ सैफी ने कहा यदि आपके पास तालीम अच्छी होगी, आप अपनी बुद्धि स्वयं लगा सकते हैं कि आपका इस्तेमाल कहां हो रहा है और हम तभी बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान प्रदत्त अधिकारों को ले पाएंगे। हमें अपनी कलम में वह ताकत पैदा करनी होगी कि लोगों के साथ न्याय कर सकें। सड़कों पर उतरने से बेहतर है कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के तहत काम करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी उदय राज वर्मा, सपा नेता गुफरान,बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव महेश बौद्ध, लाल चंद्र भारती, अमित कुमार, मुकेश प्रताप, मनोज प्रताप, आशीष कोरी और जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?