हिमाचल में फेरी वाले की पिटाई का मामला:पुलिस ने कराई आरोपियों की शिनाख्त परेड; युवक ने की कार्रवाई की मांग
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के धामी में फेरी वाले युवक को पीटने वाले पांचों आरोपियों की सोमवार को मौके की शिनाख्त परेड कराई गई, और उस जगह सीन रिक्रेट किया, जहां युवक की पिटाई व मुर्गा बनाया गया था। पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर दी है। वहीं पुलिस ने फेरी वाले पीड़ित युवक का मेडिकल भी करवा दिया है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 196, 353 और 351 (3) धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में संजीव कुमार, विशाल, आदर्श, हरिकृष्ण (वेरागी) और हरीश शर्मा के खिलाफ FIR कर रखी है। पांचों आरोपी धामी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़ित युवक के स्टेटमेंट को भी रिकॉर्ड कर दिया है। उसने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिमला पुलिस ने रविवार को भी आरोपियों से लगभग 5 घंटे पूछताछ की थी। आज फिर से आरोपियों से बालूगंज पुलिस थाना में लंबी पूछताछ हुई। कल फिर से इन्हें थाने बुलाया गया है। क्या था मामला...? बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिमला के साथ लगते धामी क्षेत्र में एक फेरी वाले युवक के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की और पिटाई के बाद उसका मुर्गा बनाया। तलवार से काटने की दी धमकी यही नहीं संजीव नाम का आरोपी तलवार से काट देने की भी धमकी वीडियो में देते हुए सुना जा सकता है। पीड़ित व्यक्ति विशेष समुदाय से संबंध रखता है। शिमला पुलिस ने वीडियो ध्यान में आते ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और पांचों आरोपियों की पहचान की। इसमें एक युवक पिटाई करते दिख रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
What's Your Reaction?