तालाब में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत:बिजनौर में देर शाम हादसा, अपने गांव जा रहा था, भटक गया था रास्ता

बिजनौर के गांव मोमिनपुर दर्गो में सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे ही दबकर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान कोतवाली नगर अंतर्गत भोरूवाला उर्फ बोड्‌डूवाला निवासी राजेश (58) के रूप में हुई है। भटक गया था रास्ता, मोड़ने के दौरान हादसा जानकारी के अनुसार, राजेश सोमवार शाम ट्रैक्टर से बिजनौर से गड़ाना जा रहा था। इसी दौरान रास्ता भटक कर मोमिनपुर दर्गो पहुंच गया। जब उसे लगा कि वह गलत रास्ते आ गया है तो वह ट्रैक्टर मोड़ने लगा। अंधेरा अधिक होने के कारण ट्रैक्टर समेत रोड के बगल स्थित तालाब में गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण बाहर नहीं आ सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की 4 प्रमुख तस्वीरें... भाजपा नेता के यहां काम करता था घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला। हालांकि तब तक रमेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि मृतक भाजपा नेता राहुल सिंह के यहां काम करता था।

Oct 21, 2024 - 21:30
 58  501.8k
तालाब में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत:बिजनौर में देर शाम हादसा, अपने गांव जा रहा था, भटक गया था रास्ता
बिजनौर के गांव मोमिनपुर दर्गो में सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे ही दबकर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान कोतवाली नगर अंतर्गत भोरूवाला उर्फ बोड्‌डूवाला निवासी राजेश (58) के रूप में हुई है। भटक गया था रास्ता, मोड़ने के दौरान हादसा जानकारी के अनुसार, राजेश सोमवार शाम ट्रैक्टर से बिजनौर से गड़ाना जा रहा था। इसी दौरान रास्ता भटक कर मोमिनपुर दर्गो पहुंच गया। जब उसे लगा कि वह गलत रास्ते आ गया है तो वह ट्रैक्टर मोड़ने लगा। अंधेरा अधिक होने के कारण ट्रैक्टर समेत रोड के बगल स्थित तालाब में गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण बाहर नहीं आ सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की 4 प्रमुख तस्वीरें... भाजपा नेता के यहां काम करता था घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला। हालांकि तब तक रमेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि मृतक भाजपा नेता राहुल सिंह के यहां काम करता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow