10 कुत्तों ने 1500 लोगों का किया जीना मुश्किल:पेट डॉग से कटवाने का मामला, शिकायत करने पर लाठी-डंडों से लड़ने को तैयार ओनर

लखनऊ के पीजीआई इलाके में शनिवार को पालतू कुत्ते ने इलाके के दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक व्यक्ति की अंगुली टूट गई। मामले की शिकायत पीजीआई थाने में की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चलिए पूरी घटना को शुरू से जानते हैं… विहान हाईट्स के रहने वाले के.सी. श्रीवास्तव रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। शनिवार को खाना खाकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ करीब 9:30 बजे टहलने निकले। अपार्टमेंट के गेट के बाहर बगल के अपार्टमेंट के रहने वाले अभिषेक गुप्ता व साहिबा सरीन नाम की लड़की अपने पालतू कुत्तों के साथ खड़े थे। तभी उनके पालतू कुत्ते ने हमला किया। जिसका विरोध करने उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी। के.सी. श्रीवास्तव को धक्का देने के साथ उनकी बेटी से भी अभद्रता की। जिससे उसके दांए हाथ मे चोट लगी। घटना देखकर अपार्टमेंट में रहने वाले प्रफुल्ल मिश्रा आ गए। कॉल करके अन्य लोगों को बुलाने लगे तभी उन लोगों ने आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्ते ऊपर छोड़ दिए। कुत्ते ने सभी को बुरी तरह काट लिया। सोसाइटी के कई लोग थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। अब सुनिए इलाके के लोग क्या कहते हैं… नगर निगम ने बिना आए समस्या का निपटारा कर दिया रचना चौहान बताती हैं उनकी बेटी शाम के वक्त कोचिंग जाती है। वहां से लौटने के दौरान अवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था। जिसके बाद उन्होंने 24 सितंबर को 1076 पर अवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की थी। असल में बगल की बिल्डिंग के कुछ लोग आवारा कुत्तों को मांस खिलाते हैं। अगर कोई कुछ कहता है तो लड़ाई करते हैं। शिकायत करने के दो दिन बाद कॉल आया और बताया गया कि समस्या का निदान कर दिया गया है। जबकि कुछ भी नहीं हुआ। टीम यहां पर पहुंची ही नहीं। इसके बाद उन्हें कॉल करके बताया कि कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मोहल्ले की स्थिति ऐसी है कि पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला करते हैं। प्रफुल्ल मिश्रा बताते हैं, यहां कुछ ऐसे कुत्ता प्रेमी हैं, जो खुद के पालतू कुत्तों के मोहल्ले के 10-12 कुत्ते अपने साथ लेकर चलते हैं। दो दिन पहले उनके पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसका विरोध करने पर अभिषेक नाम का लड़का शराब के नशे में झगड़े पर उतारु हो गया। कुत्तों को परिवार का बताकर करती है बवाल पहले अपार्टमेंट के गार्ड ने बीच बचाव किया। इसके बाद हम लोग पहुंच गए। तभी इन लोगों ने अवारा कुत्ते के साथ पालतू कुत्ते भी ऊपर छोड़ दिए। जिन्होंने सबको काट लिया। पुलिस को सूचना दी गई। वहां पर मेडिकल कराया गया। इस सोसाइटी के लोग इन लोगों से परेशान है। कई बार शिकायत की गई पकड़ने वाली गाड़ी आई। सरीन नाम की महिला कुत्तों को अपना परिवार बताकर बखेड़ा शुरू कर देती है। इसके बाद नगर निगम लौट जाता है। इस सोसाइटी का एक व्यक्ति ऐसा नहीं बचा, जिसे कुत्ते ने काटा न हो। पहले तो एफआईआर देर से लिखी। आरोपियों को पता है कि उनका कुछ नहीं होगा। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनके पास पेट लाइसेंस भी नहीं है। जंजीर खोलकर घुमाते हैं जिसकी वजह से हमला करते हैं शिवा गार्डेन सोसाइटी के रहने वाले एलएन शुक्ला बताते हैं कि यहां पर कुत्ते पालने का तरीका ही गलत है। बहुत लोग हैं जो कुत्ते की रस्सी और जंजीर खोलकर घुमाते हैं। इस तरह की घटनाएं पहले कई बार हो चुकी है। एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। इसकी कई बार समझाइश की गई कि रस्सी व जंजीर छोटी रखें। जिससे कंट्रोल करना आसान रहे।

Nov 13, 2024 - 10:45
 0  407.4k
10 कुत्तों ने 1500 लोगों का किया जीना मुश्किल:पेट डॉग से कटवाने का मामला, शिकायत करने पर लाठी-डंडों से लड़ने को तैयार ओनर
लखनऊ के पीजीआई इलाके में शनिवार को पालतू कुत्ते ने इलाके के दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक व्यक्ति की अंगुली टूट गई। मामले की शिकायत पीजीआई थाने में की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चलिए पूरी घटना को शुरू से जानते हैं… विहान हाईट्स के रहने वाले के.सी. श्रीवास्तव रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। शनिवार को खाना खाकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ करीब 9:30 बजे टहलने निकले। अपार्टमेंट के गेट के बाहर बगल के अपार्टमेंट के रहने वाले अभिषेक गुप्ता व साहिबा सरीन नाम की लड़की अपने पालतू कुत्तों के साथ खड़े थे। तभी उनके पालतू कुत्ते ने हमला किया। जिसका विरोध करने उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी। के.सी. श्रीवास्तव को धक्का देने के साथ उनकी बेटी से भी अभद्रता की। जिससे उसके दांए हाथ मे चोट लगी। घटना देखकर अपार्टमेंट में रहने वाले प्रफुल्ल मिश्रा आ गए। कॉल करके अन्य लोगों को बुलाने लगे तभी उन लोगों ने आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्ते ऊपर छोड़ दिए। कुत्ते ने सभी को बुरी तरह काट लिया। सोसाइटी के कई लोग थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। अब सुनिए इलाके के लोग क्या कहते हैं… नगर निगम ने बिना आए समस्या का निपटारा कर दिया रचना चौहान बताती हैं उनकी बेटी शाम के वक्त कोचिंग जाती है। वहां से लौटने के दौरान अवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था। जिसके बाद उन्होंने 24 सितंबर को 1076 पर अवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की थी। असल में बगल की बिल्डिंग के कुछ लोग आवारा कुत्तों को मांस खिलाते हैं। अगर कोई कुछ कहता है तो लड़ाई करते हैं। शिकायत करने के दो दिन बाद कॉल आया और बताया गया कि समस्या का निदान कर दिया गया है। जबकि कुछ भी नहीं हुआ। टीम यहां पर पहुंची ही नहीं। इसके बाद उन्हें कॉल करके बताया कि कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मोहल्ले की स्थिति ऐसी है कि पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला करते हैं। प्रफुल्ल मिश्रा बताते हैं, यहां कुछ ऐसे कुत्ता प्रेमी हैं, जो खुद के पालतू कुत्तों के मोहल्ले के 10-12 कुत्ते अपने साथ लेकर चलते हैं। दो दिन पहले उनके पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसका विरोध करने पर अभिषेक नाम का लड़का शराब के नशे में झगड़े पर उतारु हो गया। कुत्तों को परिवार का बताकर करती है बवाल पहले अपार्टमेंट के गार्ड ने बीच बचाव किया। इसके बाद हम लोग पहुंच गए। तभी इन लोगों ने अवारा कुत्ते के साथ पालतू कुत्ते भी ऊपर छोड़ दिए। जिन्होंने सबको काट लिया। पुलिस को सूचना दी गई। वहां पर मेडिकल कराया गया। इस सोसाइटी के लोग इन लोगों से परेशान है। कई बार शिकायत की गई पकड़ने वाली गाड़ी आई। सरीन नाम की महिला कुत्तों को अपना परिवार बताकर बखेड़ा शुरू कर देती है। इसके बाद नगर निगम लौट जाता है। इस सोसाइटी का एक व्यक्ति ऐसा नहीं बचा, जिसे कुत्ते ने काटा न हो। पहले तो एफआईआर देर से लिखी। आरोपियों को पता है कि उनका कुछ नहीं होगा। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनके पास पेट लाइसेंस भी नहीं है। जंजीर खोलकर घुमाते हैं जिसकी वजह से हमला करते हैं शिवा गार्डेन सोसाइटी के रहने वाले एलएन शुक्ला बताते हैं कि यहां पर कुत्ते पालने का तरीका ही गलत है। बहुत लोग हैं जो कुत्ते की रस्सी और जंजीर खोलकर घुमाते हैं। इस तरह की घटनाएं पहले कई बार हो चुकी है। एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। इसकी कई बार समझाइश की गई कि रस्सी व जंजीर छोटी रखें। जिससे कंट्रोल करना आसान रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow