12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, 23 को मतगणना:प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर महज 43.4% पर वोटिंग; सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 435 बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। मतदान प्रतिशत 43.4% रहा। यहां कुल 4 लाख 7 हजार 944 मतदाता थे लेकिन इसमें करीब 1.70 लाख मतदाता बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए। अब 12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो गया। 23 नवंबर को मुंडेरा सब्जी मंडी में वोटों की गिनती होगी।यहां के विधायक रहे प्रवीण पटेल के सांसद चुने के बाद इस विधानसभा सीट पर उप चुनाव हुआ। इसमें BJP के दीपक पटेल और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी के बीच कांटे की लड़ाई दिखी। 2 साल में 16.67% घट गया मतदान प्रतिशत दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर में 60.1% मतदान हुआ था। जबकि इस बार 43.44% वोटिंग है जो पिछली बार से 16.67% कम है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट की मानें तो मतदान प्रतिशत कम होने से भाजपा का ही नुकसान हो सकता है। हालांकि इस सीट पर सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच सीधी लड़ाई है लेकिन कहीं न कहीं इस चुनाव में और इस सीट पर सपा से BJP कहीं ज्यादा मजबूत दिख रही है। आइए, दिखाते हैं फूलपुर में वोटिंग की कुछ तस्वीरें..
What's Your Reaction?