16 दिन बाद डकैती का पुलिस ने किया खुलासा:2 बदमाश पकड़ में आए, 2 फरार, लूटा हुआ माल बेचने की फिराक में थे
कन्नौज के तिर्वा कस्बे के एक घर में 16 दिन पहले बदमाशों ने डकैती डाली थी। जिसमें शामिल 2 बदमाशों को पुलिस टीमों ने पकड़ लिया, जबकि 2 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है। तिर्वा के गांधीनगर मोहल्ला निवासी महाराम दोहरे के मकान में 25 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी। घटना के समय घर मे मौजूद महाराम के बेटे विवेक कुमार और साढ़ू के बेटे पंकज कुमार को पीटकर बदमाशों ने घायल कर दिया था। घर में लूटपाट कर बदमाश भाग गए थे। पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कच्छाधारी बदमाश नजर आया था। जिनकी धरपकड़ के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने तिर्वा कोतवाली पुलिस और एसओजी समेत 6 टीमों को जिम्मेदारी दी थी। 15 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस टीमों ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया। जिनमें सम्भल जिले के चिमियावली निवासी नाजिम उर्फ शशि और आमिर शामिल हैं। पुलिस टीम ने पूछताछ की तो बदमाशों ने सम्भल के हरसिंहपुर निवासी शावेज और मुरादाबाद के खरग निवासी सरगम नाम के साथियों के घटना में शामिल होने की बात कबूली। जिनकी पुलिस टीमें तलाश में जुट गईं। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ये सभी शातिर बदमाश हैं और गिरोह बनाकर लूटपाट करते हैं। तिर्वा के गांधीनगर मोहल्ले में लूट की बात दोनों बदमाशों ने कबूली है। पूछताछ में इनके 2 और साथियों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनको पकड़ने के लिए टीम को लगाया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लुटे हुए कीमती आभूषण, 4700 कैश, तमंचा, 2 कारतूस और एक बिना नबंर की बाइक बरामद हुई है। ये दोनों बदमाश लूटे हुए आभूषण बेचने की फिराक में तिर्वा के आसपास घूम रहे थे, तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया है।
What's Your Reaction?