17 बोरियों में 934 किलो नकली टाटा नमक जब्त:चंडीगढ़ से आए कंपनी के अधिकारियों ने गोंडा में की छापेमारी, 3 पर FIR
गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का गोरखधंधा चल रहा था। टाटा कंपनी को इस अवैध गतिविधि की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा चंडीगढ़ से गोंडा पहुंचे। धानेपुर पुलिस के साथ मिलकर की गई छापेमारी में नकली टाटा नमक बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। 934 नकली पैकेट और उपकरण बरामद रानी पोखरा गांव के पास एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 17 बोरियों में 934 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए गए। इसके साथ ही 50 किलोग्राम नकली नमक की सील मोहर, पन्नी, पाउच पैकेट और अन्य सामग्री भी पुलिस ने कब्जे में ली। तीन पर मुकदमा दर्ज टाटा कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा की शिकायत पर चंद्रिका प्रसाद यादव, पवन कसौधन, और बलराम वर्मा के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। धानेपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। लगातार मिल रही थीं शिकायतें धानेपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि टाटा नमक कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली टाटा नमक का कारोबार चल रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली टाटा नमक के अलावा सीलिंग मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किए। टाटा कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा ने कहा कि नकली नमक के कारण कंपनी की साख और ग्राहकों का स्वास्थ्य दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। कंपनी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करती है। नेटवर्क पता लगाने की कोशिश पुलिस ने नकली नमक के इस कारोबार को लेकर जांच तेज कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। नकली उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?