20 तस्वीरों में देखिए.. साधु-संतों का भव्य नगर प्रवेश:प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के पहले जूना व किन्नर अखाड़ा पहुंचा संगमनगरी

प्रयागराज में संगम तीरे आयोजित होने वाले महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। लेकिन इसके पहले देश भर के साधु-संतों का नगर प्रवेश शुरू हो गया है। सबसे बड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े व किन्नर अखाड़े का सबसे पहले नगर प्रवेश हो गया है। शहर के बाहर रामापुर गांव के हनुमान मंदिर से अपने रमता पंच के साथ अखाड़े के संन्यासियों और महात्माओं की भव्य नगर प्रवेश यात्रा शुरू हुई जिसका समापन शहर में जूना अखाड़े के मौज गिरी आश्रम में हुआ। लोगों ने मार्ग में अखाड़े के महात्माओं का स्वागत किया तो जगह जगह कुंभ मेला प्रशासन की तरफ से फूलों से स्वागत किया गया। चांदी के सिंहासन में सवार अखाड़ों के महामंडलेश्वरों पर मार्ग में स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा की। आइए, दिखाते है नगर प्रवेश की कुछ खास तस्वीरें:

Nov 4, 2024 - 08:00
 55  501.8k
20 तस्वीरों में देखिए.. साधु-संतों का भव्य नगर प्रवेश:प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के पहले जूना व किन्नर अखाड़ा पहुंचा संगमनगरी
प्रयागराज में संगम तीरे आयोजित होने वाले महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। लेकिन इसके पहले देश भर के साधु-संतों का नगर प्रवेश शुरू हो गया है। सबसे बड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े व किन्नर अखाड़े का सबसे पहले नगर प्रवेश हो गया है। शहर के बाहर रामापुर गांव के हनुमान मंदिर से अपने रमता पंच के साथ अखाड़े के संन्यासियों और महात्माओं की भव्य नगर प्रवेश यात्रा शुरू हुई जिसका समापन शहर में जूना अखाड़े के मौज गिरी आश्रम में हुआ। लोगों ने मार्ग में अखाड़े के महात्माओं का स्वागत किया तो जगह जगह कुंभ मेला प्रशासन की तरफ से फूलों से स्वागत किया गया। चांदी के सिंहासन में सवार अखाड़ों के महामंडलेश्वरों पर मार्ग में स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा की। आइए, दिखाते है नगर प्रवेश की कुछ खास तस्वीरें:

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow