4 साल में 68 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव:गाजियाबाद में टैटू से संक्रमण का अंदेशा, CMO ने कहा- कैंप लगाकर चलाया जाएगा अभियान
गाजियाबाद में जिला महिला अस्पताल में प्रसव पूर्व जांच और काउंसिलिंग के दौरान जनवरी 2021 से 68 महिलाएं एचआईवी संक्रमित मिली हैं। पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। स्वास्थ्य विभाग की अभी तक की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ महिलाओं ने टैटू भी बनवाए हैं। जहां संक्रमण की वजह टैटू बनवाना सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इन महिलाओ ने सड़क किनारे टैटू बनाने वाले लोगों से टैटू बनवाया था। इसके बाद ही तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और एचआईवी के लक्षण नजर आए। जांच के बाद काउंसिलिंग की जाती है। इसी काउंसिलिंग में पता चला कि 2021 से संक्रमित मिलीं 68 में से 20 में संक्रमण की वजह टैटू रहा है। हालांकि इन सभी महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। CMO बोले- टैटू से ही एचआईवी का अंदेशा सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि टैटू बनवाने से संक्रमण एक लापरवाही है। टैटू बनाने में एक ही सुई का लगातार प्रयोग होता है, ज़ब किसी सुई से किसी एचआईवी संक्रमित का टैटू बनाया गया हो और उसी से किसी और का भी टैटू बनाया जाए तो संक्रमण का खतरा रहता है। इन सभी मामलों में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। अगर एक टैटू बनाने के बाद उस सुई को इस्तेमाल न किया जाए तो संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता। टैटू बनाने वाले को प्रत्येक टैटू के लिए अलग सुई का इस्तेमाल करना चाहिए।
What's Your Reaction?