40 लाख के बकाए पर जब्त की गई प्रचार सामाग्री:नगर निगम में प्रचार विभाग से जुड़ी एजेंसियों ने नहीं जमा किया पैसा
हाउस टैक्स के बकाएदारों के साथ – साथ प्रचार विभाग की एजेंसियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। जोन दो और चार में मंगलवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 40 लाख से ज्यादा के बकाए पर सामान उतार कर जब्त कर लिया गया। इस दौरान काफी सामान जब्त कर लिया गया। कर अधीक्षक (प्रचार) ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक / सुपरवाइज़र की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान मेसर्स सेलवेल मीडिया एंड एजेंसी का 20 लाख रुपए बकाया होने पर जोन एक क्षेत्रान्तर्गत लोहिया पथ जियामऊ स्थित फुटओवर ब्रिज से उसका विज्ञापन फ्लैक्स हटाकर जब्त कर लिया गया। राज एसोशिएट एंड एजेन्सी पर 21 लाख का बकाया जोन चार क्षेत्र अर्न्तगर्त मेसर्स राज एसोशिएट एंड एजेन्सी का 21,24,160 रुपए बकाया होने पर एजेन्सी की ओर से गोमती नगर शहीद पथ विस्तार से निजी भूमि/भवन से तीन विज्ञापन प्लैक्स हटाकर जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही प्रचार विभाग की टीम ने हजरतगंज, कैसरबाग, महानगर कपूरथला, इंदिरा नगर क्षेत्र से अवैध रूप से लगाए गए पोल कियास्क / गैण्ट्री को हटा कर जब्त कर लिया व एजेन्सियों पर जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस जारी किया।
What's Your Reaction?