51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योर्तिलिंग महासमागम पर भगवामय होगी काशी:PM-CM को किया है आमंत्रित, शक्तिपीठ और ज्योतिर्लिंग को एक दूसरे से जोड़ने पर मंथन होगा
शिव की नगरी में पहली बार 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग महासमागम की तैयारियां तेज हो गई हैं। महासमागम के लिए आदिदेव की महानगरी को भगवामय करने की तैयारी है। एक मंच पर भगवान शिव और शक्ति के प्रतिनिधि एकत्र होंगे और शक्तिपीठ के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग को एक दूसरे से जोड़ने पर भी मंथन करेंगे। काशी के सड़कों पर लगेगा भगवा झंडा सभी शंकराचार्य, प्रमुख धर्माचार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री, यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भी आमंत्रित किया गया है। शहर को ॐ अंकित झंडे से भगवामय करने की तैयारी है। शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, बैनर लगाने का काम शुरू हो गया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 30 नवंबर और एक दिसंबर को 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग का महासमागम होगा। शिव शक्ति के प्रतिनिधि के तौर पर काशी आने वाले धर्माचार्यों व ट्रस्टियों के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। देश विदेश के महंत को भेजा जा रहा निमंत्रण सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयोजन में पहली बार काशी में महासमागम होने जा रहा है। भारत के साथ ही बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, तिब्बत और श्रीलंका में स्थित शक्तिपीठ व द्वादश ज्योतिर्लिंग के महंत व ट्रस्टी को निमंत्रण भेजा गया है। महासमागम में उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश,ओडिशा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से धर्माचार्यों की स्वीकृति आ चुकी है।
What's Your Reaction?