BHU में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत:मरने के पहले बोली- 5 लाख रुपए के लिए रोजाना करते थे प्रताड़ित, मां को कहते थे धंधे वाली

वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के खोचवा गांव निवासी हीरालाल केसरी की बेटी शिवानी केसरी (24) की इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गई। ससुराल में प्रतड़ना के बाद हीरालाल ने बेटी को गंभीर हाल में 21 अक्टूबर को एडमिट कराया था। जहां सोमवार को विवाहिता की मौत हो गई। मरने से पहले शिवानी ने अपने बयान में बताया था कि उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उससे 5 लाख रुपए लाने की बात करते थे और उसकी मां को धंधे वाली कहते थे। और अंगूठी और चेन के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। हीरालाल ने इस संबंध में मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है और ट्रामा सेंटर या कपसेठी थाने द्वारा पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रही है। 5 लाख रुपए के लिए करते हैं प्रताड़ित मौत से पहले बीएचयू में एडमिट शिवानी केसरी (24) ने बताया- उसकी शादी साल 202 में विकास केसरी पुत्र बसंत लाल निवाड़ी तक्खुकवैली चौराहा थाना कपसेठी के साथ हुआ था। शादी के बाद सब ठीक था पर कुछ दिन बाद दान-दहेज को लेकर ससुराली जनों ने प्रतड़ना शुरू कर दी। पति विकास, ससुर बसंत लाल और सास मीरा देवी ने मारपीट शुरू कर दी। मुझसे लगातार घर से 5 लाख रुपए लाने की डिमांड होने लगी। मुझे मारते-पीटते और कहते तुम्हारी मां धंधे वाली है। टीबी का इलाज करवाने के लिए ले आये थे अस्पताल शिवानी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया- इस दौरान प्रताड़ना बढ़ती रही और मेरी बेटी ने दो बेटों रुद्रक (2) और कार्तिक (7 माह) को जन्म दिया। दुधमुहे को मां से अलग करके ससुरालियों ने बेटी को बहुत मारा और उसे जला दिया किसी गर्म चीज से। पिता हीरालाल ने बताया कि हमें बेटी के ससुर बसंत लाल ने ने फोन किया कि आप की बेटी को टीबी हो गई है। आइये और उसे ले जाइये इलाज के लिए। 28 तारीख को हुई मौत तो सामने आया सच हीरालाल ने बताया- बीएचयू में इलाज के दौरान बेटी की 28 अक्टूबर को मौत हो गई। उसके बाद जब घर की महिलाओं ने बेटी को चेक किया तो उसके शरीर के हर हिस्से में जलाए जाने के निशान थे। बेटी ने हमेशा यही कहा था कि पिता जी यहां बहुत प्रताड़ना दी जाती है। हमें इन्साफ चाहिए। पहले कराएं पोस्टमॉर्टम इस संबंध में जब मिर्जामुराद एसओ से बात की गयी तो उन्होंने कहा- तहरीर मिली है पर घटनास्थल जहां मौत हुई वह लंका थानाक्षेत्र में आता है बीएचयू ट्रामा सेंटर और महिला की शादी कपसेठी में हुई है। इसके अलावा परिजनों का कहना है कि इलाज टीबी का चल रहा था । पहले ये लोग ट्रामा सेंटर से पोस्टमॉर्टम कराएं उसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Oct 29, 2024 - 09:35
 50  501.8k
BHU में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत:मरने के पहले बोली- 5 लाख रुपए के लिए रोजाना करते थे प्रताड़ित, मां को कहते थे धंधे वाली
वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के खोचवा गांव निवासी हीरालाल केसरी की बेटी शिवानी केसरी (24) की इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गई। ससुराल में प्रतड़ना के बाद हीरालाल ने बेटी को गंभीर हाल में 21 अक्टूबर को एडमिट कराया था। जहां सोमवार को विवाहिता की मौत हो गई। मरने से पहले शिवानी ने अपने बयान में बताया था कि उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उससे 5 लाख रुपए लाने की बात करते थे और उसकी मां को धंधे वाली कहते थे। और अंगूठी और चेन के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। हीरालाल ने इस संबंध में मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है और ट्रामा सेंटर या कपसेठी थाने द्वारा पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रही है। 5 लाख रुपए के लिए करते हैं प्रताड़ित मौत से पहले बीएचयू में एडमिट शिवानी केसरी (24) ने बताया- उसकी शादी साल 202 में विकास केसरी पुत्र बसंत लाल निवाड़ी तक्खुकवैली चौराहा थाना कपसेठी के साथ हुआ था। शादी के बाद सब ठीक था पर कुछ दिन बाद दान-दहेज को लेकर ससुराली जनों ने प्रतड़ना शुरू कर दी। पति विकास, ससुर बसंत लाल और सास मीरा देवी ने मारपीट शुरू कर दी। मुझसे लगातार घर से 5 लाख रुपए लाने की डिमांड होने लगी। मुझे मारते-पीटते और कहते तुम्हारी मां धंधे वाली है। टीबी का इलाज करवाने के लिए ले आये थे अस्पताल शिवानी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया- इस दौरान प्रताड़ना बढ़ती रही और मेरी बेटी ने दो बेटों रुद्रक (2) और कार्तिक (7 माह) को जन्म दिया। दुधमुहे को मां से अलग करके ससुरालियों ने बेटी को बहुत मारा और उसे जला दिया किसी गर्म चीज से। पिता हीरालाल ने बताया कि हमें बेटी के ससुर बसंत लाल ने ने फोन किया कि आप की बेटी को टीबी हो गई है। आइये और उसे ले जाइये इलाज के लिए। 28 तारीख को हुई मौत तो सामने आया सच हीरालाल ने बताया- बीएचयू में इलाज के दौरान बेटी की 28 अक्टूबर को मौत हो गई। उसके बाद जब घर की महिलाओं ने बेटी को चेक किया तो उसके शरीर के हर हिस्से में जलाए जाने के निशान थे। बेटी ने हमेशा यही कहा था कि पिता जी यहां बहुत प्रताड़ना दी जाती है। हमें इन्साफ चाहिए। पहले कराएं पोस्टमॉर्टम इस संबंध में जब मिर्जामुराद एसओ से बात की गयी तो उन्होंने कहा- तहरीर मिली है पर घटनास्थल जहां मौत हुई वह लंका थानाक्षेत्र में आता है बीएचयू ट्रामा सेंटर और महिला की शादी कपसेठी में हुई है। इसके अलावा परिजनों का कहना है कि इलाज टीबी का चल रहा था । पहले ये लोग ट्रामा सेंटर से पोस्टमॉर्टम कराएं उसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow