BHU में दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू:सहमति पत्र अप्लाई करने का नोटिफिकेशन हुआ जारी,अभी तक नहीं फाइनल हो सका मेडलिस्ट का नाम
बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि 1980 के आईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र जय चौधरी होंगे। उनकी कम्पनी जीस्केलर क्लाउड सिक्योरिटी के मामले में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में है जो दुनिया के 185 से अधिक देशों में साइबर चुनौतियों तथा डेटा चोरी के खतरों से निपटने में कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को मदद करती है। सहमति पत्र का नोटिफिकेशन हुआ जारी बीएचयू की तरफ से जारी सूचना में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 6 दिसंबर की शाम तक सहमति पत्र भरने और उत्तरीय और साफा के लिए 200 रुपये की धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तरीय और साफा वितरण 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। जिसका नोटिफिकेशन बीएचयू ने शनिवार को देर रेत जारी कर दिया। अभी भी नहीं जारी हुआ मेडलिस्ट और डिग्रियों की संख्या हालांकि बीएचयू में अब भी कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। इसके साथ ही मेडलिस्ट और कुल डिग्रियों की संख्या को लेकर भी संशय बरकरार है। परीक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम पूरा करने में जोरशोर से जुटे हैं। बीएचयू में इस बार भी लगभग 14 हजार छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 450 विद्यार्थियों को मेडल और अवार्ड दिए जाएंगे। 30 छात्रों को मुख्य अतिथि देंगे मेडल डीन ऑफ स्टूडेंट ने बताया कि स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में लगभग 30 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मेडल प्रदान करेंगे। इसमें चांसलर और बीएचयू मेडल भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी मेडलिस्ट के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे इसको लेकर टीम लगातार काम कर रही है।
What's Your Reaction?