समय पर पहुंची पुलिस फंदे पर लटकने वाले को बचाया:कानपुर के सेन पश्चिम पारा में फांसी लगाने वाले युवक को सीपीआर देकर पीआरवी सिपाहियों ने बचाई जान
द्विवेदी नगर सेन पश्चिम पारा निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने सही समय पर पुलिस को सूचना दे दी। जिसपर पीआरवी 4054 में तैनात पुलिस कर्मी तत्काल पहुंचे और युवक को फंदे से उतारकर सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। सोम गुप्ता के मकान में मनोज कुमार (30) मां गुड्डी के साथ किराये पर रहते हैं। बुधवार दोपहर मनोज शराब के नशे में घर आकर मां से झगड़ने के बाद पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी का फंदा गले मे डालकर जान देने का प्रयास किया। मां की चीखपुकार सुनकर मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पीआरवी बाइक 4054 की महिला सिपाही भूरी सिंह पांच मिनट के अंदर होमगार्ड चालक कमल किशोर के साथ मौके पर पहुंची गई। मनोज साड़ी के फंदे पर लटक गया था। जिसपर उन्होंने तत्काल फंदा काटकर उसे नीचे उतारकर सीपीआर देना शुरू किया। जिसके बाद सांस चलने पर उसे नजदीक के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?