BHU में पीएचडी नोटिफिकेशन के पहले नियमावली का विरोध:परीक्षा नियन्ता से हुई छात्रो की तीखी बहस,दिया ज्ञापन
बीएचयू में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता को लेकर छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंता प्रो. एन के मिश्र एवं अपर परीक्षा नियंता प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान छात्रो ने अधिकारियों के सामने पीएचडी प्रवेश की नयी नियमावली का विरोध किया। छात्रों ने कहा कि यूजीसी के नियमों का हवाला देकर विश्वविद्यालय छात्रों के अकादमिक हत्या को आतुर है वर्तमान नियमावली में केवल और केवल जेआरएफ पास विद्यार्थियों का नामांकन होगा ऐसे में NET और केवल पीएचडी नामांकन के लिए छात्रो का नामांकन नामुमकिन है। छात्रों की हुई बहस छात्रो से इस दौरान अपर परीक्षा नियन्ता प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह से तीखी बहस भी हुई। छात्रो के आक्रोश को देखते हुए मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवान बुला लिए गए। परीक्षा नियन्ता प्रो. एन के मिश्र ने मामले को समझते हुए कुलपति से वार्ता कर मामले का सकारात्मक हल निकालने की बात कही। छात्रों ने दिया ज्ञापन छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष शयमाल कुमार ने कहा कि समिति छात्रो के हितों के लिए सदैव तत्पर है, पीएचडी प्रवेश की दोषपूर्ण नियमावली के खिलाफ छात्र संघर्ष समिति ने परीक्षा नियन्ता को ज्ञापन दिया है मांगे नही मानी गयी तो हम वृहत आंदोलन का रास्ता चुनेंगे।
What's Your Reaction?