CISF की पहली महिला बटालियन को केंद्र से मंजूरी:एयरपोर्ट, मेट्रो और VIP सुरक्षा संभालेंगी; गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया
केंद्र सरकार ने CISF की महिला बटालियन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस बटालियन में 1000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। किसी भी इमरजेंसी में ये बटालियन कमांडो की तरह सुरक्षा देंगीं। फिलहाल देश में CISF की 12 बटालियन हैं, लेकिन इनमें एक भी महिला बटालियन नहीं है। यह पहली बटालियन होगी, जिसमें केवल महिलाएं होंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस बटालियन के लिए मंजूरी दी। बटालियन में शामिल महिला सैनिक कमांडो की तरह एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, VIPs की सुरक्षा में तैनात होंगी। जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी उनकी तैनाती की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए, CISF की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। CISF की महिला बटालियन जल्द ही देश के हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में VIPs सुरक्षा देने की जिम्मेदारी संभालेंगी।' जल्द ही शुरू होगी महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया 5 मार्च 2022 को 53वें CISF दिवस के मौके पर ही अमित शाह ने महिला बटालियन बनाने का प्रस्ताव दिया था। अब मंत्रालय की ओर से इसे आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही CISF पहली ऑल-वूमेन बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। CISF के डीआईजी दीपक वर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय की मंजूरी के साथ ही इस पर काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल CISF में महिलाओं की संख्या करीब 7% है। ----------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... शाह बोले-सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करेंगे:आदिवासी लड़कियों से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। पूरी खबर पढ़िए... मोदी बोले- रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे:JMM सरकार ने घुसपैठियों को बसाया, कोर्ट में झूठ बोला कि घुसपैठ हुई ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देवघर और गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम ने देवघर में कहा इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA की सरकार संथाल और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। पूरी खबर पढिए...
What's Your Reaction?