GDA में 28 नवंबर को लगेगा मानचित्र समाधान मेला:गोरखपुर में पेंडिंग नक्शों का होगा निस्तारण, आपत्तियों का भी होगा निस्तारण
अगर आप गोरखपुर में अपने मकान या बिल्डिंग का नक्शा पास कराने के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। क्योंकि, गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) में 28 नवंबर गुरुवार को यहां मानचित्र समाधान मेला लगेगा। जिसमें आप ऑनलाइन पोर्टल उत्तर प्रदेश ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (UPOBPAS) पर अपलोड हाई रिस्क, लो-रिस्क एवं निवेश मित्र पोर्टल के लम्बित मानचित्रों और शमन मानचित्रों का निस्तारण किया जाएगा। लंबित नक्शों का होगा निस्तारण मानचित्र समाधान मेला गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गोरखपुर विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में लगेगा। GDA सचिव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न आपत्तियों के कारण निरस्त मानचित्रों में लगाई गई आपत्तियों का यथा सम्भव निराकरण करा कर निरस्त मानचित्रों की स्वीकृति पर भी विचार होगा। उन्होंने अपील किया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण में ऑनलाईन या आफलाईन स्वीकृति के लिए मानचित्र दाखिल करने वाले नागरिक अपने संबंधित आर्किटेक्ट/इंजीनियर के साथ शिविर में लंबित मानचित्रों का निस्तारण करा लें, अन्यथा उनका मानचित्र नियमानुसार निरस्त कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?