GRP ने 2 लाख 80 हजार के मोबाइल किए बरामद:तीन बदमाश गिरफ्तार, ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चोरी करते थे

मथुरा जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ट्रेन एवं स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान व नगदी बरामद हुई है। मथुरा जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया गया कि ट्रेन एवं स्टेशन पर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी कीमत करीब 2 लाख 80000 रुपये आंकी गई हैं। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिली की ट्रेन एवं स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल व सामान की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गेट नंबर 3 के पास बने पैदल पुल के नीचे है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की घेराबंदी की और उन्हें दबोच लिया , बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रोहित पुत्र विजयपाल ग्राम अक्सोली सिकंदराबाद हाथरस, अजय वर्मा पुत्र बप्पन निवासी ग्राम महानपंडरी बल्लभ बिशनपुर गोंडा, मनीष पुत्र इंद्रजीत लाल कोठी सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में एक अभियुक्त ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी अन्य युवक के साथ हो रही थी और वह उसे भगा कर ले जाना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी यही कारण है कि वह पैसों के लिए मोबाइल चोरी करने लगा और पिछले करीब 1 साल से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वहीं अन्य दो अभियुक्तों ने बताया कि वह अपनी जरुरतों व शौक पूरा करने के लिए यात्रियों के समान व मोबाइल की चोरी करते हैं ।

Nov 28, 2024 - 20:40
 0  8.3k
GRP ने 2 लाख 80 हजार के मोबाइल किए बरामद:तीन बदमाश गिरफ्तार, ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चोरी करते थे
मथुरा जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ट्रेन एवं स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान व नगदी बरामद हुई है। मथुरा जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया गया कि ट्रेन एवं स्टेशन पर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी कीमत करीब 2 लाख 80000 रुपये आंकी गई हैं। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिली की ट्रेन एवं स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल व सामान की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गेट नंबर 3 के पास बने पैदल पुल के नीचे है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की घेराबंदी की और उन्हें दबोच लिया , बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रोहित पुत्र विजयपाल ग्राम अक्सोली सिकंदराबाद हाथरस, अजय वर्मा पुत्र बप्पन निवासी ग्राम महानपंडरी बल्लभ बिशनपुर गोंडा, मनीष पुत्र इंद्रजीत लाल कोठी सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में एक अभियुक्त ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी अन्य युवक के साथ हो रही थी और वह उसे भगा कर ले जाना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी यही कारण है कि वह पैसों के लिए मोबाइल चोरी करने लगा और पिछले करीब 1 साल से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वहीं अन्य दो अभियुक्तों ने बताया कि वह अपनी जरुरतों व शौक पूरा करने के लिए यात्रियों के समान व मोबाइल की चोरी करते हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow