IPL ऑक्शन में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी:सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू, एक साल में जड़े 49 शतक

बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी इस बार IPL ऑक्शन में शामिल होंगे। IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी की गई ऑक्शन लिस्ट में उनका नाम शामिल है। वैभव अभी सिर्फ 13 साल के हैं। वे रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव का चयन जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम में हो चुका है। वे इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वैभव लेफ्ट हैंडर बैटर हैं। सचिन से भी कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हाल ही में वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल 9 महीने 14 दिन की थी। वैभव सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे कम उम्र में अलीमुद्दीन ने ( 12 साल, 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। किसान के बेटे हैं वैभव पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। मैं एक किसान हूं। शुरू से ही चाहता था कि मेरा बेटा एक क्रिकेटर बने। वैभव खाने के काफी शौकीन हैं। 5 साल की उम्र से शुरू किया क्रिकेट खेलना वैभव ने बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी। उन्होंने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वे शुरू से ही लेदर बॉल से प्रैक्टिस करते आए हैं। समस्तीपुर में 3 साल तक खेले 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव यहां 3 साल तक खेले। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक में मौजूद जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने अपने से काफी ऊपर के ऐज ग्रुप मैचों में खेले और कामयाब भी रहे। एक साल में जड़े 49 शतक और 3 दोहरे शतक वैभव पिछले 1 साल में अलग-अलग लेवल के क्रिकेट में कुल 49 शतक और 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। पिछले साल अक्टूबर में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में हुए टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक थे। इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए इसके बाद वैभव को सीके नायडू ट्राफी के लिए बेंगलुरु भेज दिया गया। बेंगलुरु में ही उनका सिलेक्शन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हो गया। फिर वहीं से गुवाहाटी गए। इस खेल के बाद उनका सिलेक्शन अंडर-19 इंडिया के लिए हो गया। आंध्र प्रदेश में हुए इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए। अन्य टीमों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। फिर कूच बिहार ट्रॉफी के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया, जहां उन्होंने मैच में शतक जड़ा। इसके बाद आज वह रणजी में खेल रहे हैं। -------------------------------------------- IPL से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें: IPL ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी तय, 366 भारतीय:पहली बार 13 साल के खिलाड़ी का नाम शामिल, पंत-राहुल की बेस प्राइस ₹2 करोड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन के लिए BCCI ने शुक्रवार को 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट रिलीज कर दी। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 81 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। पढ़ें पूरी खबर

Nov 16, 2024 - 14:45
 0  271.6k
IPL ऑक्शन में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी:सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू, एक साल में जड़े 49 शतक
बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी इस बार IPL ऑक्शन में शामिल होंगे। IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी की गई ऑक्शन लिस्ट में उनका नाम शामिल है। वैभव अभी सिर्फ 13 साल के हैं। वे रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव का चयन जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम में हो चुका है। वे इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वैभव लेफ्ट हैंडर बैटर हैं। सचिन से भी कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हाल ही में वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल 9 महीने 14 दिन की थी। वैभव सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे कम उम्र में अलीमुद्दीन ने ( 12 साल, 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। किसान के बेटे हैं वैभव पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। मैं एक किसान हूं। शुरू से ही चाहता था कि मेरा बेटा एक क्रिकेटर बने। वैभव खाने के काफी शौकीन हैं। 5 साल की उम्र से शुरू किया क्रिकेट खेलना वैभव ने बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी। उन्होंने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वे शुरू से ही लेदर बॉल से प्रैक्टिस करते आए हैं। समस्तीपुर में 3 साल तक खेले 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव यहां 3 साल तक खेले। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक में मौजूद जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने अपने से काफी ऊपर के ऐज ग्रुप मैचों में खेले और कामयाब भी रहे। एक साल में जड़े 49 शतक और 3 दोहरे शतक वैभव पिछले 1 साल में अलग-अलग लेवल के क्रिकेट में कुल 49 शतक और 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। पिछले साल अक्टूबर में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में हुए टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक थे। इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए इसके बाद वैभव को सीके नायडू ट्राफी के लिए बेंगलुरु भेज दिया गया। बेंगलुरु में ही उनका सिलेक्शन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हो गया। फिर वहीं से गुवाहाटी गए। इस खेल के बाद उनका सिलेक्शन अंडर-19 इंडिया के लिए हो गया। आंध्र प्रदेश में हुए इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए। अन्य टीमों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। फिर कूच बिहार ट्रॉफी के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया, जहां उन्होंने मैच में शतक जड़ा। इसके बाद आज वह रणजी में खेल रहे हैं। -------------------------------------------- IPL से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें: IPL ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी तय, 366 भारतीय:पहली बार 13 साल के खिलाड़ी का नाम शामिल, पंत-राहुल की बेस प्राइस ₹2 करोड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन के लिए BCCI ने शुक्रवार को 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट रिलीज कर दी। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 81 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow