KKC में लिटफेस्ट 2 का आगाज:लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने संयुक्त परिवार को बताया धरोहर, IAS डॉ.हरिओम भी पहुंचे
संयुक्त परिवार ही आज संस्कृति की वास्तविक धरोहर है। पूरे विश्व में इसकी कमी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि परिवार ही सब कुछ है और अब हमको अपने पुराने फॉर्मेट यानी संयुक्त परिवार की तरफ लौटना है। ये कहना है लोक गायिका मालिनी अवस्थी का। गुरुवार को KKC लिटफेस्ट 2 के उदघाटन सत्र में वो शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि किस्सा सुनाने वालों और सुनने वालों दोनों के पास इत्मिनान होना चाहिए। मालिनी अवस्थी ने कहा कि लखनऊ के गणेशगंज में उनका ददिहाल था। गणेशगंज में जैसे पूरा लखनऊ बसता था। गणेशगंज एक पूरी संस्कृति है, उन्होंने कहा कि, आज हम किस्सा सुनने के लिए किसी मंच कलाकार को ढूंढते हैं। किंतु यह किस्से हमें सरलता से अपने घर के बुजुर्गों से सुनने को मिल जाते थे। और जो रस उनके मुंह से इन किस्सो को सुनने में मिलता था, वैसा आनंद और कहीं नहीं था। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से आग्रह भी किया कि लोक कलाओं और लोकगीतों की शिक्षा, महाविद्यालय के छात्रों तक भी पहुंचे ऐसी व्यवस्था की जाए। जिसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने भी सहमति दी। इस अवसर पर प्राचार्य, प्रो. विनोद चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्टूडेंट्स को मिलेगा जबरदस्त एक्सपोजर उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला ने कहा कि केकेसी लिटफेस्ट 2 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लखनऊ और अवधी संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। लखनऊ को जीने वाले कलाकारो और साहित्यकारो के मुंह से छात्र छात्राएं जब लखनऊ की दास्तान सुनेंगे उससे छात्र-छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापकता मिलेगी।
What's Your Reaction?