MLA जाहिद बेग मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई:विधायक की फरार पत्नी सीमा बेगम ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्ज़ी दाखिल की है
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेगम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की है। सीमा बेगम की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 नवंबर की तारीख तय हुई थी। जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता सीमा बेगम के वकील ने सुपप्लिमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से दो दिन का समय मांगा था। आज वे हलफनामा दाखिल करेंगे। क्या है मामला जानिये 14 सितंबर 2024 को भदोही जनपद के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी, बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। 9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों जेल में बंद हैं। भदोही पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर किया था। इस मामले में विधायक की पत्नी सीमा बेग अबतक फरार हैं। कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया था। विधायक की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश हुआ था। जिला अदालत के आदेश के बाद फरार सीमा बेग की संपत्ति को पुलिस ने किया किया था। सपा विधायक जाहिग बेग प्रयागराज के नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद हैं। जबकि उनकी पत्नी सीमा की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?