NTPC-ONGC जॉइंट वेंचर में अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदेंगी:इसके लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई

देश की दो बड़ी सरकारी कंपनियों नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी के जॉइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर यानी 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए जॉइंट वेंचर ने JSW एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इस मामले में NTPC, ONGC और अयाना रिन्यूएबल की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। अयाना रिन्यूएबल पावर सोलर और विंड प्लांट्स ऑपरेट करती है। इस रिन्यूएबल एनर्जी फर्म में क्वासी-सोवरेन वेल्थ फंड नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF), ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट फंड और ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड का निवेश है। इसकी कैपेसिटी सालाना 1600 मेगावॉट की है। अयाना रिन्यूएबल की 100% हिस्सेदारी होल्ड करेगी NTPC-ONGC इसके अलावा 2500 मेगावॉट की कैपेसिटी के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब ड्यूडिलीजेंस यानी कि सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी मिलकर जॉइंट वेंचर के जरिए अयाना रिन्यूएबल पावर की 100% हिस्सेदारी होल्ड करेंगे। NTPC-ONGC ने जॉइंट वेंचर के लिए फरवरी में एग्रीमेंट साइन किया था रिपोर्ट्स के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी ने आधी-आधी हिस्सेदारी वाला जॉइंट वेंचर शुरू करने के लिए इस साल फरवरी में एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे। बिजली बनाने वाली देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस समय रिन्यूएबल्स पर बड़ा दांव लगा रही हैं और वे अपनी ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार करने पर जोर दे रही हैं। NTPC और ONGC की ग्रीन यूनिट्स के जल्द ही IPO आएंगे सरकार ने भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक रिन्यूएबल कैपेसिटी को 500 गीगावाट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। अब NTPC और ONGC की ग्रीन यूनिट्स की बात करें तो इन दोनों की योजना लिस्टिंग की है। NTPC ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपए का IPO 19-22 नवंबर को खुलेगा और शेयर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे। वहीं ONGC ग्रीन एनर्जी भी इसी वित्त वर्ष में IPO लाने की तैयारी में है।

Nov 15, 2024 - 19:10
 0  305.2k
NTPC-ONGC जॉइंट वेंचर में अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदेंगी:इसके लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई
देश की दो बड़ी सरकारी कंपनियों नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी के जॉइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर यानी 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए जॉइंट वेंचर ने JSW एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इस मामले में NTPC, ONGC और अयाना रिन्यूएबल की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। अयाना रिन्यूएबल पावर सोलर और विंड प्लांट्स ऑपरेट करती है। इस रिन्यूएबल एनर्जी फर्म में क्वासी-सोवरेन वेल्थ फंड नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF), ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट फंड और ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड का निवेश है। इसकी कैपेसिटी सालाना 1600 मेगावॉट की है। अयाना रिन्यूएबल की 100% हिस्सेदारी होल्ड करेगी NTPC-ONGC इसके अलावा 2500 मेगावॉट की कैपेसिटी के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब ड्यूडिलीजेंस यानी कि सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी मिलकर जॉइंट वेंचर के जरिए अयाना रिन्यूएबल पावर की 100% हिस्सेदारी होल्ड करेंगे। NTPC-ONGC ने जॉइंट वेंचर के लिए फरवरी में एग्रीमेंट साइन किया था रिपोर्ट्स के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी ने आधी-आधी हिस्सेदारी वाला जॉइंट वेंचर शुरू करने के लिए इस साल फरवरी में एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे। बिजली बनाने वाली देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस समय रिन्यूएबल्स पर बड़ा दांव लगा रही हैं और वे अपनी ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार करने पर जोर दे रही हैं। NTPC और ONGC की ग्रीन यूनिट्स के जल्द ही IPO आएंगे सरकार ने भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक रिन्यूएबल कैपेसिटी को 500 गीगावाट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। अब NTPC और ONGC की ग्रीन यूनिट्स की बात करें तो इन दोनों की योजना लिस्टिंग की है। NTPC ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपए का IPO 19-22 नवंबर को खुलेगा और शेयर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे। वहीं ONGC ग्रीन एनर्जी भी इसी वित्त वर्ष में IPO लाने की तैयारी में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow