RSS की यूथ तक पहुंचने की कोशिश:मथुरा में महाविद्यालयों के छात्रों के लिए किया इनोवेटिव भारत कार्यक्रम, संघ पदाधिकारी बोले प्रतिभाएं भारत में रहकर बढ़ाएं भारत का सम्मान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब युवाओं तक अपनी पहुंच पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसी सोच के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मथुरा में महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रतिभाएं भारत में रहकर भारत का सम्मान बढ़ाएं थीम को लेकर इनोवेटिव भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महा विद्यालयों के 100 से ज्यादा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इनोवेटिव भारत 3.0 का हुआ आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले इनोवेटिव भारत 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मथुरा के के.डी डेंटल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मथुरा के कुल 22 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन में 1284 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिन्होंने 855 PPT तैयार करके पहला प्रस्तुतिकरण अपने अपने कॉलेजों में किया। जिनमें से कुल 61 PPT टीमें आयोजन के फाइनल में पहुंच सकीं। नवोन्मेष विचार के लिए किया सम्मानित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इनोवेटिव भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन के डी डेंटल कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मथुरा जिले के महाविद्यालयों के छात्रों को उनके किसी अनूठे नवोन्मेष विचार के साथ आने का आमंत्रण दिया गया था। जिसको उन्हें कार्यक्रम में पावर प्वाइंट के साथ उपस्थित लोगों के साथ साझा करना था। सबसे अनूठे और संभव हो सकने वाले 3 नवोन्मेष विचारों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। भारत की प्रतिभा मनवा रही विश्व में लोहा कार्यक्रम की महत्ता पर बोलते हुए संघ के अखिल भारतीय अधिकारी अजीत महापात्र ने कहा कि भारत में जितनी प्रतिभाएं है उतनी पूरे विश्व में कहीं नहीं हैं। हमारे यहां का नौजवान ही समस्त विश्व में नए नए आविष्कार और तकनीक को बढ़ा रहा है। आज विश्व के सभी बड़े तकनीकी संस्थान में देखने पर ये आता है कि सभी जगह भारत की प्रतिभाएं ही अपना लोहा मनवा रही हैं । उन्होंने विवेकानंद का उदाहरण देते हुए भी कहा कि विवेकानंद के लिए अमेरिका से भी पेशकश थी पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया। इनको मिला प्रथम पुरस्कार सभी प्रतियोगियों में से इनवायरमेंट,सोशल में दुवासु कॉलेज की छात्रा अमृता शर्मा , इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में संस्कृति यूनिवर्सिटी के वरुण, हेल्थ और मेडिकल में के.डी डेंटल कॉलेज के डॉ अरुण और GLA विश्वविद्यालय के मोहन माधव इकोनॉमिक्स और लॉ में प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रकार से दूसरे और तीसरे स्थान के प्रतिभागियों को मिलाकर कुल 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 61 पावर प्वाइंट का किया प्रेजेंटेशन इस आयोजन की कमान संभाल रहे मथुरा के विभाग प्रचारक अरुण जी ने बताया कि समाज और देश मे बेहतर बदलाव लाने के लिए इस आयोजन को तीसरी बार आयोजित किया गया है। अब देखना है कि आने वाले भारत का नौजवान खुद अपनी तकदीर लिखता नजर आएगा और भारत नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम में लगभग 61 पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 70 नवोन्मेषी विचार का प्रदर्शन किया गया।
What's Your Reaction?