रेड सैंड स्टोन से आकार ले रहा भरद्वाज कारिडोर:13 करोड़ से तैयार किया जा रहा है कारिडोर, सीएम की महात्वांकक्षी है योजना
प्रयागराज में महर्षि भरद्वाज मुनि आश्रम के साथ ही भरद्वाज कारिडोर की स्थापना करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वांकाक्षी योजना में शामिल भरद्वाज आश्रम कारिडोर को पर्यटन विभाग अंतिम स्वरूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए देर रात तक काम को पूरा कराया जा रहा है। जिससे कारिडोर अपने निर्धारित समय में पूरा हो सके। इसके लिए अधिकारियों की एक टीम लगातार निरीक्षण में लगी है। कारिडोर के लिए विशेष रूप से राजस्थान से रेड सैंड स्टोन मंगाए गए है। जो कारिडोर को अलग ही लुक देंगे। 60 से अधिक श्रमिक निर्माण में जुटे हैं भरद्वाज मुनि आश्रम के बगल में चल रहे कारिडोर के कार्य को समय से पूरा कराने के लिए करीब 60 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है। इसमें लगे ज्यादातर मजदूर राजस्थान, सोनभद्र समेत अन्य जिलों से आए हुए हैं। इसको तैयार करने के लिए 13 करोड़ रुपये का बजट शासन की तरफ से स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्माण के लिए 15 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है। ऐसे में पर्यटन विभाग का पूरा जोर है कि वह निर्धारित समय सीमा के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा करा सके। इसमें दर्जनों पुराने मंदिरों को भी संरक्षित किया जा रहा है।
What's Your Reaction?