SNK मसाला लूट में कमिश्नर की कार्रवाई:सजेती इंस्पेक्टर और अतिरिक्त प्रभारी का ट्रांसफर; बदमाशों ने सात लाख का माल लूटा था
कानपुर के सजेती में 7 लाख रुपए की कीमत का SNK मसाला लूट मामले में कानपुर कमिश्नर ने कार्रवाई की है। कमिश्नर ने सजेती इंस्पेक्टर व अतिरिक्त थाना प्रभारी का तबादला किया है। सजेती एसओ कमलेश राय को बनाया गया है। पुलिस की छ टीमे लूट हुए पान मसाला की तलाश में लगभग आधा दर्जन जगहों पर दबिश भी दे चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। कमिश्नर ने की कार्रवाई कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने सोमवार शाम पत्र जारी करते हुए सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन लाल और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार का तबादला कर दिया है। कमिश्नर ने सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन लाल को प्रभारी व्यवस्थापन शाखा, और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक छावनी के लिए तबादला किया है। सजेती एसओ कमलेश राय को बनाया गया है। देर रात सजेती पहुंचकर कमलेश राय थाने का चार्ज लेंगे। सजेती में S.N.K मसाला लूट मामले के खुलासा के लिए घाटमपुर और सजेती पुलिस, सर्विलांस समेत छ टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है। पुलिस ने दो दर्जन दुकानों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में एक लोडर संदिध दिखाई दे रहा है। पुलिस लोडर नंबर के आधार पर उनके मालिक का पता लगा रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह कहते है। पुलिस की टीमें घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पढ़े क्या है, पूरा मामला कानपुर के जूही निवासी पवन गुप्ता ने देर रात सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि वह S.N.K. पान मसाला कंपनी में डायरेक्टर हैं। देर रात लगभग सात लाख रुपए का पान मसाला पिकअप चालक कानपुर निवासी दीपक गुप्ता, गुजैनी निवासी क्लीनर अंकित शर्मा के साथ लादकर हमीरपुर एजेंसी लेकर जा रहे थे। तभी सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रासिंग के पास पहुंचते ही पीछे से आए वैगनआर कार सवार बदमाशो ने पिकअप के आगे कार लगाकर उन्हें रोक लिया था। इसके बाद पिकअप चालक के कनपटी पर रिवाल्वर तान दी थी।
What's Your Reaction?