SSP ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ:मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-फैक्ट्री में काटे जा रहे गोवंश

बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के स्लाटर हाउस को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में शुक्रवार की रात से लेकर रविवार तक गोवंश काटे जाते हैं। जो ट्रक गाजियाबाद में पकड़ा गया उसमें शाहिद अखलाक की फैक्ट्री का ही नाम था। लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को दबा जाते हैं। मुकेश सिद्धार्थ ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मिलकर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सही जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर पुलिस के पास ये मामला आए तो सारा सच उजागर हो जाएगा। मुकेश सिद्धार्थ ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्लाटर हाउस से राजस्व विभाग को चपत लग रही है । इसमेंइ प्रशासन की मिली भगत सामने आ रही है। डोमेस्टिक लाइसेंस किसी के पास नहीं है लेकिन शाहिद अखलाक के लाइसेंस को इंटरनेशनल/डोमेस्टिक करके पूरे शहर में मीट की सप्लाई की जा रही है । मुकेश सिद्धार्थ ने आरोप लगाए कि फ्राइडे से लेकर संडे की रात तक स्लाटर हाउस में गोवंश का कटान होता है। क्योंकि दो दिन अधिकारी छुट्टी पर रहते हैं कोई शिकायत करता है तो सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि 5 दिन पहले पकड़े गए ट्रक में गौ मांस की पुष्टि हुई है लेकिन कुछ नहीं हुआ। डीएम द्वारा कराई गई जांच में कुछ नहीं मिलने के सवाल पर मुकेश सिद्धार्थ का कहना है कि टीम के जाने से पहले ही फैक्ट्री में सफाई कराकर उसे बंद करा दिया गया था। जो लोग मीट की जांच करते हैं, उनमें से बहुत से बिके हुए हैं। मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि मीट की जांच करने वाले डॉक्टर पैसे लेकर रिपोर्ट बदल देते हैं। गोवंश के मांस को भैंस का दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी मामला दबा दिया गया तो हम लखनऊ योगी जी से जाकर कहेंगे कि जांच तो सही करा लो।

Nov 25, 2024 - 14:15
 0  3.4k
SSP ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ:मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-फैक्ट्री में काटे जा रहे गोवंश
बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के स्लाटर हाउस को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में शुक्रवार की रात से लेकर रविवार तक गोवंश काटे जाते हैं। जो ट्रक गाजियाबाद में पकड़ा गया उसमें शाहिद अखलाक की फैक्ट्री का ही नाम था। लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को दबा जाते हैं। मुकेश सिद्धार्थ ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मिलकर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सही जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर पुलिस के पास ये मामला आए तो सारा सच उजागर हो जाएगा। मुकेश सिद्धार्थ ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्लाटर हाउस से राजस्व विभाग को चपत लग रही है । इसमेंइ प्रशासन की मिली भगत सामने आ रही है। डोमेस्टिक लाइसेंस किसी के पास नहीं है लेकिन शाहिद अखलाक के लाइसेंस को इंटरनेशनल/डोमेस्टिक करके पूरे शहर में मीट की सप्लाई की जा रही है । मुकेश सिद्धार्थ ने आरोप लगाए कि फ्राइडे से लेकर संडे की रात तक स्लाटर हाउस में गोवंश का कटान होता है। क्योंकि दो दिन अधिकारी छुट्टी पर रहते हैं कोई शिकायत करता है तो सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि 5 दिन पहले पकड़े गए ट्रक में गौ मांस की पुष्टि हुई है लेकिन कुछ नहीं हुआ। डीएम द्वारा कराई गई जांच में कुछ नहीं मिलने के सवाल पर मुकेश सिद्धार्थ का कहना है कि टीम के जाने से पहले ही फैक्ट्री में सफाई कराकर उसे बंद करा दिया गया था। जो लोग मीट की जांच करते हैं, उनमें से बहुत से बिके हुए हैं। मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि मीट की जांच करने वाले डॉक्टर पैसे लेकर रिपोर्ट बदल देते हैं। गोवंश के मांस को भैंस का दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी मामला दबा दिया गया तो हम लखनऊ योगी जी से जाकर कहेंगे कि जांच तो सही करा लो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow