THAR की छत पर मिट्टी डालने वाला निकला यूट्यूबर:कभी गन्ने, कभी गाड़ी पर बोरियां रखकर ले जाने की तस्वीरें भी आईं सामने, पुलिस ने काटा 24k का चालान
मेरठ में THAR पर मिट्टी चढ़ाकर स्टंट करने वाला युवक एक यूट्यूबर है, जो सोशल मीडिया पर शोहरत पाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर प्रसारित करता है। पुलिस ने युवक का पता लगा लिया है और उसके लिए 24 हजार रुपए का चालान भी तैयार कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शनिवार को गाड़ी भी सीज की जाएगी। शु्क्रवार को पुलिस को जैसे ही वायरल वीडियो की जानकारी मिली यातायात पुलिस और आरटीओ के माध्यम से युवक की तलाश तेज कर दी। नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने ने जुट गई। युवक मेरठ के मुंडाली गांव का बताया जा रहेगी। एक मुस्लिम युवक है जो यूट्यूब पर अपनी रील डालता है। इसके 111k फॉलोअर्स हैं। कई वीडियो पर मिलियन में व्यू भी हैं। वायरल वीडियो में थार चलाते और थार की छत पर फावड़े से मिट्टी भरता दिख रहा है। बता दें कि गुरुवार से मेरठ आरटीओ के नंबर लिखी थार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर THAR की और भी वीडियो पोस्ट हुई हैं जो काफी खतरनाक भी हैं। इसी नंबर की थार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर और सामने आई हैं, इस थार पर कभी गन्ने, कभी बोरियां छत पर रखकर ले जाता है। इस बार हद कर दी और खुली मिट्टी गाड़ी की छत पर ले गया। पुलिस उक्त मामले में यातायात नियमों के उल्लंघन का मुकदमा कर चालान करने जा रही है। यह था पूरा मामला मेरठ में काले रंग की थार से हाईवे पर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार स्टंट का यह वीडियो बेहद अलग है। वीडियों में थार सवार हवा में झूलते या लहराते नहीं बल्कि कुछ अलग करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो मेरठ के नाम से वायरल है। थार सवार युवक पहले खेत में ले जाकर थार को 4 फुट मिट्टी में दबाता है। इसके बाद थार की छत पर फावड़े से मिट्टी का पूरा ढेर लगाता है। फिर मिट्टी से भरी इस कार को युवक सड़क पर रांग साइड स्पीड में चलाकर ले जाता है। गजब बात यह कि थार पर पीछे ठाकुर लिखा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो कहां का है इसकी जांच की जा रही है। गाड़ी के नंबर से उसे भी तलाशा जा रहा है। मेरठ के आरटीओ नंबर की है थार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसमें एक काले रंग की थार गाड़ी खेत में खड़ी दिख रही है। थार पर ठाकुर लिखा है। उसकी नंबर प्लेट पर UP15 सीरिज का नंबर है जो मेरठ का आरटीओ नंबर है। वीडियो में साफ दिख रहा है एक लड़का फावड़े से थार की छत पर मिट्टी का ढेर लगाता है। इसके बाद वो थार को खेत से निकालकर सड़क पर दौड़ाता है। वाहन चालकों की आंखों में गई धूल इतना ही नहीं जिस तरह युवक ने थार रांग साइड तेज गति से दौड़ाई उससे अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाला। सड़क पर चलने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई। वहीं थार की छत से उड़ती धूल कई वाहन सवारों की आंखों में चली गई। जिसके कारण लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। बड़ा हादसा होने से बचा। एक यूजर ने क्या लिखा वो भी पढ़िए UP में गुंडाराज UP में ठाकुरों की गुंडागर्दी ठाकुर लिखी हुई ब्लेक थार कि छत पर मिट्टी रख मेरठ हाईवे पर किया हुड़दंग दुपहिया वाहन चालकों की आंखों में मिट्टी जाने से बाल-बाल बची जान । मुख्यमंत्री के स्वजातीय होने से पुलिस भी कार्रवाई से कतरा रही है ।
What's Your Reaction?