अम्बेडकरनगर की कटेहरी-बाजार में वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद:तीन भाइयों की पिटाई, बहन की चेन और बाली छीनने का आरोप
अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार में दुकान के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दुकानदार और व्यापारियों ने तीन सगे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान युवकों के साथ मौजूद उनकी बहन की सोने की चेन और बाली छीनने का भी आरोप है। कैसे हुआ विवाद? सुरजूपुर गांव के रहने वाले पिंकू अपने भाइयों सत्येंद्र, प्रवेश कुमार और बहन ममता के साथ जीप से कटेहरी बाजार सामान खरीदने गए थे। उन्होंने बाजार स्थित एक जनरल स्टोर के सामने वाहन खड़ा कर दिया। दुकानदार विशाल ने उन्हें वाहन हटाने को कहा। पिंकू ने कुछ देर में लौटने की बात कहकर गाड़ी वहीं छोड़ दी और खरीदारी करने चले गए। जब वे काफी देर बाद लौटे तो वाहन खड़े करने को लेकर दुकानदार विशाल से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विशाल और अन्य दुकानदारों ने तीनों भाइयों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान बहन ममता के गले से सोने की चेन और बाली छीनने का भी आरोप है। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर ली है। क्या कहती है पुलिस? अहिरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाज के लिए भर्ती कराया गया तीनों घायलों को स्थानीय सीएचसी कटेहरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
What's Your Reaction?