अंडे बेचने वाले के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा, पहले प्रयास में क्रैक किया एग्जाम; बनेगा जज
हाल में जारी किए गए बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम में एक अंडे बेचने वाले के बेट ने सफलता का परचम लहरा दिया है। बेटे ने पिता की मेहनत का मान रखते हुए बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में 132वीं रैंक हासिल की।
What's Your Reaction?