''अखिलेश यादव को अर्थशास्त्र की कोई समझ नहीं'':हरदोई पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, बोले- उनकी प्राथमिकता तो अपराधियों को शरण देना
हरदोई के लखनऊ चुंगी स्थित सीएसएन पीजी कॉलेज में चल रहे युवा महाकुंभ में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नोटबंदी वाले बयान का तीखा जवाब देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को अर्थशास्त्र की कोई समझ नहीं है। 'अखिलेश की प्राथमिकता अपराधियों को संरक्षण देना' अरुण सिंह ने कहा, “नोटबंदी पर टिप्पणी करने वाले अखिलेश यादव को अर्थशास्त्र की क्या ही समझ होगी? उनकी प्राथमिकता हमेशा से अपराधियों को शरण देना, दंगे करवाना और ज़मीन कब्जा करने वालों को प्रोत्साहित करना रही है।” उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान राज्य में गुंडागर्दी और अराजकता चरम पर थी, और अखिलेश यादव इन सबको संरक्षण देते थे। 'सपा-कांग्रेस की स्क्रिप्ट पहले से तैयार' यूपी में भाजपा सरकार के काउंटडाउन पर सपा के दावों को खारिज करते हुए अरुण सिंह ने कहा, “विपक्ष में रहते हुए ये लोग पहले से हार के बहाने तैयार रखते हैं। सपा की स्क्रिप्ट लिखी हुई है कि चुनाव हारने पर अधिकारियों और सरकार पर धनबल के इस्तेमाल का आरोप लगाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एक बार धोखे से कुछ लोकसभा सीटें जीत ली थीं। पर काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।” युवा महाकुंभ में अरुण सिंह के भाषण ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया।
What's Your Reaction?