अग्निबाण लगते ही धू धू कर जल उठा रावण:हाथरस में रामलीला महोत्सव के तहत रावणवध लीला, हजारों की भीड़ रही मौजूद
हाथरस के कस्बा मुरसान में जीएसएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव की धूम रातभर रही। रावण वध की लीला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पिछले कई दिनों से तैयार किए गए रावण के पुतले का धू-धू कर जलना, जैसे ही भगवान श्रीराम के अग्निबाण से हुआ, चारों ओर जयकारे गूंज उठे। खेल मैदान में राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूप में सजे कलाकारों की झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे थे। आसपास के गांवों के लोग भी इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आए। पूरी रात आतिशबाजी का नजारा अद्भुत था, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संतोष तिवारी जी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीकांत सारस्वत, नगर पंचायत अध्यक्ष देशराज सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
What's Your Reaction?