अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में हाथी की मौत:मुंह में इंफेक्शन चलते गई जान, मथुरा से आई टीम कर रही थी इलाज
बिजनौर के रेहड़ इलाके में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज के रानी नांगल ब्लाक में एक नर हाथी की मौत हो गई। पशु डॉक्टरो की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम किया। अधिकारी प्रथम दृष्टया मुंह में इंफेक्शन होने से हाथी की मौत का कारण मान रहे हैं। दो दिन पहले गश्त के दौरान वनकर्मियों को हाथी जंगल में लेटा हुआ मिला था। मथुरा से आई चिकित्सकों की टीम इसका इलाज कर रही थी। हाथी का विसरा सुरक्षित कर भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली में जांच को भेजा जाएगा। बीमार हालत में मिला था अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में रविवार शाम को गश्त के दौरान वनकर्मियों को फायर लाइन के पास बीमार एक हाथी मिला था। वन अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मथुरा से आई टीम हाथी का इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान हाथी की मौत हो गई। डीएफओ ज्ञान सिंह, एसडीओ अंशुमन मित्तल मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी बिजनौर डा. विपिन राठी व टीम ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया। एसडीओ ने बताया कि नर हाथी की उम्र लगभग 25 वर्ष है। पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
What's Your Reaction?