बहराइच हिंसा का नया वीडियो आया सामने:भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीओ नहीं चला पाए टियर गैस, जान बचाकर भागे
बहराइच के महराजगंज में बीते दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए के विवाद में युवक की हत्या व उसके बाद हुई जमकर तोड़फोड़ व आगजनी के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज सामने आया है। जिसमें महराजगंज में हिंसा कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तत्कालीन सीओ रूपेंद्र गौड टियर गैस चलाते हैं । लेकिन वो चलती नहीं, जिसके बाद भीड़ की और से पत्थर फेंके जाने पर पुलिस बल पीछे की भागता नजर आ रहा है। वीडियो में सी.ओ को सिपाहियों से घबराई हुई आवाज में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। जानकारी के अनुसार, उनके द्वारा टियर गैस गन का प्रयोग करने की कोशिश की गई, लेकिन यह फेल हो गई। जान बचाने के लिए अंदर भागकर छिपना पड़ा वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि सी.ओ को अपनी जान बचाने के लिए अंदर भागकर छिपना पड़ा। इस दौरान इलाके में लोगों ने आगजनी की और पुलिस पर पथराव किया। ऐसे में सुरक्षा बलों की तैयारी और मॉक ड्रिल पर सवाल उठने लगे हैं। तैयारी का सवाल त्यौहारों से पहले की जाने वाली तैयारियों की मॉक ड्रिल पूरी तरह से धरातल पर फेल नजर आई। अब यह जांच का विषय बन गया है कि क्या हथियार फेल हुए थे या फिर सी.ओ की कोशिशें सफल नहीं हो पाईं। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक गंभीर विषय है, जिसके कारण आगे की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था पर पुनर्विचार करना आवश्यक हो गया है।
What's Your Reaction?