अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का ड्रोन VIDEO:ATS ने संभाला मोर्चा; 12 घंटे में 10 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा चल रही है। अब तक 10 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे हैं। बीच-बीच में रास्ते में रज को माथे पर लगाकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। कमिश्नर और डीएम खुद रास्ते का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस, PAC, डॉग स्क्वायड के अलावा ATS भी मुस्तैद है। शनिवार शाम 6.32 बजे शुरू हुई परिक्रमा 22 घंटे चलेगी। रविवार शाम 4.44 बजे परिक्रमा का समापन होगा। 6 तस्वीरें देखिए.... जहां से परिक्रमा शुरू की, वहीं समाप्त की जाएगी शनिवार शाम 6.32 बजे परिक्रमा की शुरुआत हुई। मुहूर्त के अनुसार, रविवार शाम 4.44 बजे तक परिक्रमा चलेगी। यहां पहुंचे लाखों श्रद्धालु राम नाम संकीर्तन और लोकगीतों के साथ परिक्रमा कर रहे हैं। शुभ मुहूर्त के पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर जगह-जगह से अपनी परिक्रमा की शुरुआत की। अयोध्या धाम के नया घाट से लेकर फैजाबाद, फिर गुप्तारघाट से लेकर परिक्रमा वापस नया घाट पहुंचती है। हालांकि, जो श्रद्धालु जहां से परिक्रमा शुरू करता है, वहीं पर समाप्त करने की परंपरा है। ड्रोन कैमरे से सुरक्षा के कड़े प्रबंध श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ सफाई के बीच परिक्रमा हो। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ग्राउंड पर उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा पथ पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाए गए 14 कोसी परिक्रमा को लेकर अस्थाई 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, अफीम कोठी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ और झुनकी घाट शामिल हैं। 14 जगहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। पूरे कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 20-20 और श्री राम चिकित्सालय में 10 बेड रिजर्व रखे गए हैं। जगह-जगह हेल्थ कैंप और खानपान की व्यवस्था श्री राम नेत्रालय के बगल श्री सेवा संस्थान की ओर से कैंप लगाकर श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। कैंप में दवा और मरहम पट्टी की व्यवस्था की गई। श्री सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष आनंद त्रिपाठी ने बताया कि निशुल्क दवा के साथ विश्राम और गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है। सेवा शिविर का शुभारंभ संरक्षक गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास ने किया। इसके अलावा जगह-जगह पर भंडारा लगाया गया है। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का रूट नाका हनुमान गढ़ी, नया घाट, हनुमान गुफा, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय चौराहा, श्री सीताराम आरोग्य निकेतन, रामायणम् आश्रम, श्री रामाज्ञाश्रम, कारसेवकपुरम, श्री सीताराम आश्रम, धूनीवाले बाबा, श्रीरामजन्मभूमि कार्यशाला राम-घाट चौराहा, मानस भवन, श्री हरिधाम महादेवा मंदिर। क्या है धार्मिक मान्यता धार्मिक मान्यता है कि 14 कोसी परिक्रमा यानी 42 किलोमीटर की परिक्रमा को पूरा करने पर सात जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है। अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक परिक्रमा का आयोजन आज भी अपनी परंपरा के मुताबिक होता है। .................................................................................. ये भी देखें.... कटेहरी में मुश्किल में सपा, भाजपा का पलड़ा भारी:जिता दीजिए या चिता पर लिटा दीजिए...तक पहुंचा चुनाव; पत्नी को उतारकर घिरे सांसद वर्मा ''या तो अबकी जिताय द, या त टिक्ठी प लेटाय द...'' अम्बेडकरनगर की कटेहरी में ऐसा बड़ी-बड़ी होर्डिंग में लिखा था। पोस्टर भाजपा का था। मोदी-योगी के साथ भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की तस्वीर थी। इसका अर्थ है- या तो इस बार जिता दीजिए, या मृत्यु शैया पर लिटा दीजिए। इस पोस्टर से कटेहरी में होने वाले उपचुनाव का माहौल समझा जा सकता है। हालांकि, भाजपा ने विपक्ष की साजिश बताते हुए ये पोस्टर हटवा दिए। सपा की तरफ से सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा चुनावी मैदान में हैं। लालजी वर्मा भाजपा पर मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- भाजपा नेता स्वतंत्रदेव सिंह के साथ ADO पंचायत प्रचार कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

Nov 10, 2024 - 12:10
 0  501.8k
अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का ड्रोन VIDEO:ATS ने संभाला मोर्चा; 12 घंटे में 10 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा चल रही है। अब तक 10 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे हैं। बीच-बीच में रास्ते में रज को माथे पर लगाकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। कमिश्नर और डीएम खुद रास्ते का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस, PAC, डॉग स्क्वायड के अलावा ATS भी मुस्तैद है। शनिवार शाम 6.32 बजे शुरू हुई परिक्रमा 22 घंटे चलेगी। रविवार शाम 4.44 बजे परिक्रमा का समापन होगा। 6 तस्वीरें देखिए.... जहां से परिक्रमा शुरू की, वहीं समाप्त की जाएगी शनिवार शाम 6.32 बजे परिक्रमा की शुरुआत हुई। मुहूर्त के अनुसार, रविवार शाम 4.44 बजे तक परिक्रमा चलेगी। यहां पहुंचे लाखों श्रद्धालु राम नाम संकीर्तन और लोकगीतों के साथ परिक्रमा कर रहे हैं। शुभ मुहूर्त के पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर जगह-जगह से अपनी परिक्रमा की शुरुआत की। अयोध्या धाम के नया घाट से लेकर फैजाबाद, फिर गुप्तारघाट से लेकर परिक्रमा वापस नया घाट पहुंचती है। हालांकि, जो श्रद्धालु जहां से परिक्रमा शुरू करता है, वहीं पर समाप्त करने की परंपरा है। ड्रोन कैमरे से सुरक्षा के कड़े प्रबंध श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ सफाई के बीच परिक्रमा हो। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ग्राउंड पर उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा पथ पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाए गए 14 कोसी परिक्रमा को लेकर अस्थाई 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, अफीम कोठी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ और झुनकी घाट शामिल हैं। 14 जगहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। पूरे कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 20-20 और श्री राम चिकित्सालय में 10 बेड रिजर्व रखे गए हैं। जगह-जगह हेल्थ कैंप और खानपान की व्यवस्था श्री राम नेत्रालय के बगल श्री सेवा संस्थान की ओर से कैंप लगाकर श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। कैंप में दवा और मरहम पट्टी की व्यवस्था की गई। श्री सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष आनंद त्रिपाठी ने बताया कि निशुल्क दवा के साथ विश्राम और गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है। सेवा शिविर का शुभारंभ संरक्षक गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास ने किया। इसके अलावा जगह-जगह पर भंडारा लगाया गया है। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का रूट नाका हनुमान गढ़ी, नया घाट, हनुमान गुफा, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय चौराहा, श्री सीताराम आरोग्य निकेतन, रामायणम् आश्रम, श्री रामाज्ञाश्रम, कारसेवकपुरम, श्री सीताराम आश्रम, धूनीवाले बाबा, श्रीरामजन्मभूमि कार्यशाला राम-घाट चौराहा, मानस भवन, श्री हरिधाम महादेवा मंदिर। क्या है धार्मिक मान्यता धार्मिक मान्यता है कि 14 कोसी परिक्रमा यानी 42 किलोमीटर की परिक्रमा को पूरा करने पर सात जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है। अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक परिक्रमा का आयोजन आज भी अपनी परंपरा के मुताबिक होता है। .................................................................................. ये भी देखें.... कटेहरी में मुश्किल में सपा, भाजपा का पलड़ा भारी:जिता दीजिए या चिता पर लिटा दीजिए...तक पहुंचा चुनाव; पत्नी को उतारकर घिरे सांसद वर्मा ''या तो अबकी जिताय द, या त टिक्ठी प लेटाय द...'' अम्बेडकरनगर की कटेहरी में ऐसा बड़ी-बड़ी होर्डिंग में लिखा था। पोस्टर भाजपा का था। मोदी-योगी के साथ भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की तस्वीर थी। इसका अर्थ है- या तो इस बार जिता दीजिए, या मृत्यु शैया पर लिटा दीजिए। इस पोस्टर से कटेहरी में होने वाले उपचुनाव का माहौल समझा जा सकता है। हालांकि, भाजपा ने विपक्ष की साजिश बताते हुए ये पोस्टर हटवा दिए। सपा की तरफ से सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा चुनावी मैदान में हैं। लालजी वर्मा भाजपा पर मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- भाजपा नेता स्वतंत्रदेव सिंह के साथ ADO पंचायत प्रचार कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow