जम्मू-कश्मीर में तीन घंटे में दूसरा एनकाउंटर:पहला जबरवान और दूसरा किश्तवाड़ में; पैरा स्पेशल फोर्स के 3 जवान घायल
जम्मू कश्मीर में रविवार सुबह महज 3 घंटे के अंदर 2 जगहों पर एनकाउंटर चल रहे हैं। पहला श्रीनगर के जबरवान इलाके में और दूसरा किश्तवाड़ के छास में। हालांकि, किश्तवाड़ एनकाउंटर में पैरा स्पेशल फोर्स के 3 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 18 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है। इनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर की शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। 8 नवंबर को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। रामपुर के जंगलों में भी एनकांउटर जारी है। जबरवान के जंगलों में छिपे 2-3 आतंकी कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। पिछले 9 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर
What's Your Reaction?