अयोध्या में18 घंटे बाद ठीक हुआ फॉल्ट, आपूर्ति रही बाधित:दर्जनों गांवों में बिजली संकट, 10 हजार लोग रहे प्रभावित

बीकापुर में विद्युत फीडर में खराबी के चलते दर्जनों गांवो की बिजली गुल होने से करीब 10 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के लोगों को गुरुवार की रात से ही बिजली संकट झेलना पड़ा। विभागीय उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र तारुन के बेलगरा फीडर पर में फॉल्ट के आने से सहसीपुर, धारूपुर, तिवारीपुर, बेलगरा खास आदि गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। रात स ही विद्युत सप्लाई बाधित होने के चलते लोग काफी परेशान है। गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के चलते बिजली न होने के कारण रात भर ग्रामीणों को सोने में भी परेशानियां झेलनी पड़ी। 18 घंटा बीत जाने के बाद फीडर की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। एक भाजपा नेता का भी निवासा स्थल इसी फीडर के अन्तर्गत आता है। उन्होंने उपकेंद्र के जेई रंजीत कुमार से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। उसके बाद एसडीओ बीकापुर राजेश यादव से शिकायत की, फिर भी रात में व्यवस्था जस की तस बनी रही। लोगों का कहना था कि दिन में भी और रात में भी लाइट आती जाती रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों के साथ ही किसान भी परेशान रहते हैं। किसान अपने खेतों कि सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं। आए दिन लाइन फाल्ट में रहती है शिकायत के बावजूद संबंधित के ऑनलाइन में ध्यान नहीं देते हैं। शाम को लाइट बार-बार ट्रिप होने के चलते पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राम केवल वर्मा जयप्रकाश, अरुण सिंह, घनश्याम दुबे, रामनायक तिवारी, रामभवन वर्मा, अमर सिंह, नूर मोहम्मद, भारत निषाद आज ग्रामीणों का आरोप है कि उपकेंद्र के जेई व लाइनमैन को सूचना देने के बाद भी रात में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई। उपकेंद्र के जेई रंजीत कुमार ने बताया कि फॉल्ट था उसको सही करवा दिया गया है।

Oct 25, 2024 - 20:15
 54  501.8k
अयोध्या में18 घंटे बाद ठीक हुआ फॉल्ट, आपूर्ति रही बाधित:दर्जनों गांवों में बिजली संकट, 10 हजार लोग रहे प्रभावित
बीकापुर में विद्युत फीडर में खराबी के चलते दर्जनों गांवो की बिजली गुल होने से करीब 10 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के लोगों को गुरुवार की रात से ही बिजली संकट झेलना पड़ा। विभागीय उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र तारुन के बेलगरा फीडर पर में फॉल्ट के आने से सहसीपुर, धारूपुर, तिवारीपुर, बेलगरा खास आदि गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। रात स ही विद्युत सप्लाई बाधित होने के चलते लोग काफी परेशान है। गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के चलते बिजली न होने के कारण रात भर ग्रामीणों को सोने में भी परेशानियां झेलनी पड़ी। 18 घंटा बीत जाने के बाद फीडर की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। एक भाजपा नेता का भी निवासा स्थल इसी फीडर के अन्तर्गत आता है। उन्होंने उपकेंद्र के जेई रंजीत कुमार से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। उसके बाद एसडीओ बीकापुर राजेश यादव से शिकायत की, फिर भी रात में व्यवस्था जस की तस बनी रही। लोगों का कहना था कि दिन में भी और रात में भी लाइट आती जाती रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों के साथ ही किसान भी परेशान रहते हैं। किसान अपने खेतों कि सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं। आए दिन लाइन फाल्ट में रहती है शिकायत के बावजूद संबंधित के ऑनलाइन में ध्यान नहीं देते हैं। शाम को लाइट बार-बार ट्रिप होने के चलते पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राम केवल वर्मा जयप्रकाश, अरुण सिंह, घनश्याम दुबे, रामनायक तिवारी, रामभवन वर्मा, अमर सिंह, नूर मोहम्मद, भारत निषाद आज ग्रामीणों का आरोप है कि उपकेंद्र के जेई व लाइनमैन को सूचना देने के बाद भी रात में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई। उपकेंद्र के जेई रंजीत कुमार ने बताया कि फॉल्ट था उसको सही करवा दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow