पानीपत-प्लासी का युद्ध पढ़ा...मिर्जापुर में मिला बोटी युद्ध:सपा ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक, कहा-चुनाव में धांधली की आशंका

मिर्जापुर में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग और 36 ईवीेएम से धांधली की आशंका को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रक सौंपा। कहा कि पानीपत प्लासी का युद्ध सुना था। जिले में मटन युद्ध देखने को मिला। आचार संहिता का उल्लंघन होने के बावजूद अभी तक आरोपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया। समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी सांसद वीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया। बोले- अलग कमरे में 36 ईवीएम रखा गया है उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से अलग एक कमरे में नीबू के पेड़ के पास बने कमरे में 36 ईवीएम रखा गया है। उसे चुनाव प्रभावित करने के लिए आशंका जताया। अपनी आशंका को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रक सौंपकर निष्पक्ष चुनाव की मांग की। कहा कि समाजवादी पार्टी के मतदाता बाहुल्य पोलिंग बूथ को प्रभावित करने के लिए पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग किये जाने की सूचना मिली है। सपा के मतदाता वाले बाहुल्य बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार से रोके जाने की तैयारी की जा रही है । ताकि वोट कम पड़ सके। बोले- धांधली की आशंका और बढ़ी कहा कि जिले में बोटी युध्द के बाद धांधली की आशंका और बढ़ी है। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नही करवा रहा है। अभी तक बोटी कांड के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मुदकमा तक नही लिखा गया। कहा कि अब केवल जूस से काम नहीं चलेगा। उसके साथ बोटी भी लोगों को चाहिए। जिला प्रशासन से मांग किया गया कि आशंका को जांच कर दूर किया जाय। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पत्रक सौंपा। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, चंदौली विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद बार कुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव व आशीष यादव आदि शामिल रहे।

Nov 18, 2024 - 16:35
 0  184k
पानीपत-प्लासी का युद्ध पढ़ा...मिर्जापुर में मिला बोटी युद्ध:सपा ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक, कहा-चुनाव में धांधली की आशंका
मिर्जापुर में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग और 36 ईवीेएम से धांधली की आशंका को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रक सौंपा। कहा कि पानीपत प्लासी का युद्ध सुना था। जिले में मटन युद्ध देखने को मिला। आचार संहिता का उल्लंघन होने के बावजूद अभी तक आरोपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया। समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी सांसद वीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया। बोले- अलग कमरे में 36 ईवीएम रखा गया है उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से अलग एक कमरे में नीबू के पेड़ के पास बने कमरे में 36 ईवीएम रखा गया है। उसे चुनाव प्रभावित करने के लिए आशंका जताया। अपनी आशंका को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रक सौंपकर निष्पक्ष चुनाव की मांग की। कहा कि समाजवादी पार्टी के मतदाता बाहुल्य पोलिंग बूथ को प्रभावित करने के लिए पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग किये जाने की सूचना मिली है। सपा के मतदाता वाले बाहुल्य बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार से रोके जाने की तैयारी की जा रही है । ताकि वोट कम पड़ सके। बोले- धांधली की आशंका और बढ़ी कहा कि जिले में बोटी युध्द के बाद धांधली की आशंका और बढ़ी है। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नही करवा रहा है। अभी तक बोटी कांड के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मुदकमा तक नही लिखा गया। कहा कि अब केवल जूस से काम नहीं चलेगा। उसके साथ बोटी भी लोगों को चाहिए। जिला प्रशासन से मांग किया गया कि आशंका को जांच कर दूर किया जाय। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पत्रक सौंपा। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, चंदौली विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद बार कुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव व आशीष यादव आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow