अवैध मौरंग-बालू धुलाई केंद्रों पर एसडीएम ने मारा छापा:नलों के कनेक्शन काटे गए, अवैध संचालकों को दी चेतावनी
कानपुर देहात के भोगनीपुर इलाके में अवैध रूप से मौरंग और बालू धोने के केंद्रों पर एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने छापा मारा। इन केंद्रों पर बिना अनुमति के नलकूपों से पानी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे सड़कें खराब हो रही थीं और पानी की कमी की समस्या बढ़ रही थी। एसडीएम की अगुवाई में हुई इस छापेमारी में नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश, बिजली विभाग के अधिकारी आलोक प्रकाश, भूगर्भ जल विभाग के विशेषज्ञ, खनन अधिकारी और पुलिस भी शामिल थी। आगे भी ऐसी छापेमारी जारी रहेगी टीम ने पिपरी गांव, हलधरपुर और मकरंदापुर में कार्रवाई की। पिपरी गांव में धर्म सिंह नाम का व्यक्ति अपने निजी नलकूप का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। सभी अवैध संचालकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे अपनी गतिविधियां बंद नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अवैध जलदोहन और खनन रोकने के लिए ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
What's Your Reaction?