बदायूं में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की कहानी: अशोक-योगेश ने बानगी में बबलू श्रीवास्तव और लॉरेंस से जुड़कर दिखाया अपना जलवा - Indiatwoday

बदायूं में अब अंडरवर्ल्ड की पौध उगने लगी है। कुछ ऐसी वारदातें इसकी गवाह भी हैं, जहां एक ओर यहां का युवक गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का शूटर निकला है। वहीं कई आपराधिक वारदातें कर चुका अंतरजनपदीय बदमाश अशोक श्रीवास्तव का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के कुख्यात ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव से होने की बात भी कुछ साल पहले सामने आ चुकी है। चूंकि दोनों बदायूं के हैं और यहां के अपराधियों में उनका अच्छा नेटवर्क है। ऐसे में इस अटकल को नकारा नहीं जा सकता कि अंडरवर्ल्ड के इन सरगनाओं के कनेक्शन से बदायूं अछूता रह गया है। दरअसल, साल 2019 में 15 जुलाई को शहर की घनी आबादी में पेट्रोल पंप के मैनेजर से 13 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट हुई थी। पुलिस ने इस घटना का 23 जुलाई को वर्कआउट करते हुए तीन बदमाशों को पकड़कर 12.60 लाख की रिकवरी की थी। इस शातिर टोली में उझानी कोतवाली के पड़ौली गांव निवासी अशोक श्रीवास्तव समेत शहर के सिविल लाइंस में रहने वाला अनुपम पाठक व राहुल शामिल थे। अशोक का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो पता लगा कि उसने पूर्व में भी कई लूट, हत्या, छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया है। बदायूं ही नहीं कासगंज व अन्य कई जिलों में उसने सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर जुर्म की दुनिया में अपनी दहशत और मौजूदगी कायम रखते हुए अलग पहचान बना रखी है। इसी बीच यह तथ्य भी सामने आया कि अशोक का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॊन बबलू श्रीवास्तव से भी है। यहां तक पुलिस ने अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की चर्चाओं को विराम देना चाहा लेकिन धीरे-धीरे यह जगजाहिर हो गया कि अंडरवर्ल्ड के जाने-माने चेहरे मुन्ना बजरंगी के शूटर पंकज सिंह समेत कई बड़े अपराधियों से उसकी अच्छी पैठ है। अब योगेश ने मचाई खलबली मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर योगेश भी बदायूं का रहने वाला है। शहर के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर में योगेश का खंडहरनुमा घर है। यहां उझानी में उसकी छोटी बहन अपनी बुआ के साथ रहती है। मां-बाप की भी मौत हो चुकी है। योगेश के खिलाफ भी यहां सुपारी लेकर हत्या का केस दर्ज है। उसने इस वारदात को साल 2014 में अंजाम दिया था, जब वो नाबालिग था। ​​​​​​बिसौली है हवाला कारोबारियों का हब बिसौली कोतवाली इलाके के लक्ष्मीपुर, संग्रामपुर, पपगांव, दबतोरी व दबतोरा आदि कुछ गांवों में रहने वाले लोग हवाला कारोबार से भी जुड़े हैं। सरकारी रिकार्ड में वो बीपीएल कार्डधारक रहे, जबकि करोड़ों की बिल्डिंगें और लग्जरी गाड़ियों से घूमते रहते हैं। इनकी तलाश में दिल्ली साइबर सेल, एटीएस व एसटीएफ समेत कई प्रांतों की पुलिस यहां अक्सर छापामारी करती है। बाबरिया गैंग भी बदायूं का देशभर में कहीं बाबरिया तो कहीं छैमार गैंग के नाम से आपराधिक वारदातें कर दहशत बनाने वाला गैंग भी बदायूं का ही है। यहां के कादरचौक थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव में यह गैंग पनपा था। कई प्रांतों में लूट-हत्या की बड़ी वारदात होने पर वहां की पुलिस अक्सर यहां मूवमेंट करती है। कई बार यहां से अपराधी पकड़े भी गए हैं।

Oct 20, 2024 - 09:50
 63  501.8k
बदायूं में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की कहानी: अशोक-योगेश ने बानगी में बबलू श्रीवास्तव और लॉरेंस से जुड़कर दिखाया अपना जलवा - Indiatwoday
बदायूं में अब अंडरवर्ल्ड की पौध उगने लगी है। कुछ ऐसी वारदातें इसकी गवाह भी हैं, जहां एक ओर यहां का युवक गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का शूटर निकला है। वहीं कई आपराधिक वारदातें कर चुका अंतरजनपदीय बदमाश अशोक श्रीवास्तव का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के कुख्यात ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव से होने की बात भी कुछ साल पहले सामने आ चुकी है। चूंकि दोनों बदायूं के हैं और यहां के अपराधियों में उनका अच्छा नेटवर्क है। ऐसे में इस अटकल को नकारा नहीं जा सकता कि अंडरवर्ल्ड के इन सरगनाओं के कनेक्शन से बदायूं अछूता रह गया है। दरअसल, साल 2019 में 15 जुलाई को शहर की घनी आबादी में पेट्रोल पंप के मैनेजर से 13 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट हुई थी। पुलिस ने इस घटना का 23 जुलाई को वर्कआउट करते हुए तीन बदमाशों को पकड़कर 12.60 लाख की रिकवरी की थी। इस शातिर टोली में उझानी कोतवाली के पड़ौली गांव निवासी अशोक श्रीवास्तव समेत शहर के सिविल लाइंस में रहने वाला अनुपम पाठक व राहुल शामिल थे। अशोक का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो पता लगा कि उसने पूर्व में भी कई लूट, हत्या, छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया है। बदायूं ही नहीं कासगंज व अन्य कई जिलों में उसने सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर जुर्म की दुनिया में अपनी दहशत और मौजूदगी कायम रखते हुए अलग पहचान बना रखी है। इसी बीच यह तथ्य भी सामने आया कि अशोक का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॊन बबलू श्रीवास्तव से भी है। यहां तक पुलिस ने अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की चर्चाओं को विराम देना चाहा लेकिन धीरे-धीरे यह जगजाहिर हो गया कि अंडरवर्ल्ड के जाने-माने चेहरे मुन्ना बजरंगी के शूटर पंकज सिंह समेत कई बड़े अपराधियों से उसकी अच्छी पैठ है। अब योगेश ने मचाई खलबली मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर योगेश भी बदायूं का रहने वाला है। शहर के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर में योगेश का खंडहरनुमा घर है। यहां उझानी में उसकी छोटी बहन अपनी बुआ के साथ रहती है। मां-बाप की भी मौत हो चुकी है। योगेश के खिलाफ भी यहां सुपारी लेकर हत्या का केस दर्ज है। उसने इस वारदात को साल 2014 में अंजाम दिया था, जब वो नाबालिग था। ​​​​​​बिसौली है हवाला कारोबारियों का हब बिसौली कोतवाली इलाके के लक्ष्मीपुर, संग्रामपुर, पपगांव, दबतोरी व दबतोरा आदि कुछ गांवों में रहने वाले लोग हवाला कारोबार से भी जुड़े हैं। सरकारी रिकार्ड में वो बीपीएल कार्डधारक रहे, जबकि करोड़ों की बिल्डिंगें और लग्जरी गाड़ियों से घूमते रहते हैं। इनकी तलाश में दिल्ली साइबर सेल, एटीएस व एसटीएफ समेत कई प्रांतों की पुलिस यहां अक्सर छापामारी करती है। बाबरिया गैंग भी बदायूं का देशभर में कहीं बाबरिया तो कहीं छैमार गैंग के नाम से आपराधिक वारदातें कर दहशत बनाने वाला गैंग भी बदायूं का ही है। यहां के कादरचौक थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव में यह गैंग पनपा था। कई प्रांतों में लूट-हत्या की बड़ी वारदात होने पर वहां की पुलिस अक्सर यहां मूवमेंट करती है। कई बार यहां से अपराधी पकड़े भी गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow