लखनऊ में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:आसपास के लोगों के घरों में भरा धुंआ, 45 मिनट में आग पर पाया काबू
लखनऊ में मड़ियांव के श्रीनगर इलाके में बुधवार रात 9:30 बजे कबाड़ गोदाम में भीषण भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगल-बगल रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। खाली प्लाट में रखा था कबाड़ बता दें बुधवार फायर स्टेशन बक्शी का तालाब को मड़ियांव के श्रीनगर कॉलोनी में आग की सूचना मिली। मौके से दो दमकल गाड़ियां पहुंची टीम ने देखा कि आग कबाड़ के गोदाम में लगी है। गोदाम के बारे में जानकारी करने पर मालूम हुआ कि वीरेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता का है। आग को देख चौक से भी एक गाड़ी बुला ली गई। 45 मिनट की शक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। घरों में भर गया धुआं आग लगने की वजह से आसपास के लोगों के मकानों में धुआं भर गया। स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कबाड़ खाली प्लॉट पर रखा था। जिसकी वजह से किसी की जान की हानि नहीं हुई। आग लगने की वजह अभी साफ नही है।
What's Your Reaction?