देश बढ़ रहे कैंसर को रोकने पर मंथन:प्रयागराज में कैंसर रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला का आज दूसरा दिन, कारण और इलाज पर चर्चा

AMA (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) के सभागार में आयोजित कैंसर रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला का आज रविवार को दूसरा दिन है। यहां एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के यूपी चैप्टर का 35वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें अलग अलग शहरों के करीब 40 कैंसर रोग विशेषज्ञ बढ़ते कैंसर रोगों के रोकथाम, कारण व इलाज पर मंथन कर रहे हैं। वाराणसी से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मुखर्जी ने कहा कि कैंसर के मामलों में UP देश में नंबर 1 पर है। प्रदेश में भी पूर्वांचल में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। प्रयागराज भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कैंसर से बचाव व अत्याधुनिक इलाज पर चर्चा की। ‘ब्रेस्ट कैंसर व मुख के कैंसर के बढ़े’ हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून के वाइस चांसलर डॉ. मदनलाल ब्रह्मभट्‌ट ने बताया कि कैंसर 200 प्रकार का होता है। लेकिन इसमें एक तिहाई केस मुंह के कैंसर के मिल रहे हैं। रिसर्च में भी पाया गया है कि इसके सबसे प्रमुख तंबाकू का सेवन है। कमला नेहरू रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट, प्रयागराज की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया तिवारी ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट का कैंसर बहुत तेज से बढ़ता जा रहा है। इसमें कमी लाने पर फोकस किया जा रहा है। कमला नेहरू अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हरिओम ने बताया शनिवार और रविवार के लिए यह वर्कशाप चल रही है। कैंसर के इलाज में नई विधाओं पर चर्चा चल रही है। इससे कैंसर मरीजों के इलाज में काफी राहत मिलेगी।

Nov 10, 2024 - 08:40
 0  501.8k
देश बढ़ रहे कैंसर को रोकने पर मंथन:प्रयागराज में कैंसर रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला का आज दूसरा दिन, कारण और इलाज पर चर्चा
AMA (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) के सभागार में आयोजित कैंसर रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला का आज रविवार को दूसरा दिन है। यहां एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के यूपी चैप्टर का 35वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें अलग अलग शहरों के करीब 40 कैंसर रोग विशेषज्ञ बढ़ते कैंसर रोगों के रोकथाम, कारण व इलाज पर मंथन कर रहे हैं। वाराणसी से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मुखर्जी ने कहा कि कैंसर के मामलों में UP देश में नंबर 1 पर है। प्रदेश में भी पूर्वांचल में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। प्रयागराज भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कैंसर से बचाव व अत्याधुनिक इलाज पर चर्चा की। ‘ब्रेस्ट कैंसर व मुख के कैंसर के बढ़े’ हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून के वाइस चांसलर डॉ. मदनलाल ब्रह्मभट्‌ट ने बताया कि कैंसर 200 प्रकार का होता है। लेकिन इसमें एक तिहाई केस मुंह के कैंसर के मिल रहे हैं। रिसर्च में भी पाया गया है कि इसके सबसे प्रमुख तंबाकू का सेवन है। कमला नेहरू रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट, प्रयागराज की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया तिवारी ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट का कैंसर बहुत तेज से बढ़ता जा रहा है। इसमें कमी लाने पर फोकस किया जा रहा है। कमला नेहरू अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हरिओम ने बताया शनिवार और रविवार के लिए यह वर्कशाप चल रही है। कैंसर के इलाज में नई विधाओं पर चर्चा चल रही है। इससे कैंसर मरीजों के इलाज में काफी राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow