आगरा DM निकले नाले की हकीकत जानने:खंदौली क्षेत्र में किया निरीक्षण, नगर आयुक्त के निर्देश पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध झुग्गी-झोपड़ी हटवाईं
DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को खंदौली में NHAI द्वारा बनवाए गए नाले का निरीक्षण किया। देखा कि राष्ट्रीय राज मार्ग के दोनों तरफ नाला बनाया गया है, लेकिन नाले में सीवरेज आदि का पानी इकट्ठा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ नाले के ऊपर भी दूषित जल एकत्रित मिला। इस पर DM नाराजगी व्यक्त की। NHAI के अधिकारियों ने बताया कि इस नाले की निकासी व यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले में करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस पर DM ने यमुना एक्सप्रेस-वे के नाले का अवलोकन किया गया। यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले की क्षमता कम थी। इससे समस्या का निस्तारण नहीं हो पायेगा। अतः उन्होंने तत्काल SDM एत्मादपुर को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए उपयुक्त स्थान बतायें। SDM ने बताया कि पास ही एक शंकरा का तालाब तथा दूसरा मई ग्राम में एक तालाब है, जिसमें जल निकासी की जा सकती है। अभियान चला कर झोपड़पट्टी हटवाईं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापन पट, पोस्टर बैनर आदि को जब्त किया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी झोपड़ियां को प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान लगभग 200 से अधिक ठेल धकेल, सड़क किनारे बनाई गई दो दर्जन से अधिक झोपड़ पट्टी के अलावा करीब 150 अवैध होर्डिंग व बैनर पोस्टर भी प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिए। औद्योगिक क्षेत्र में कराई गई मुनादी औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई पुलिस चौकी से शाहदरा तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी कराई।
What's Your Reaction?