आगरा के 20 चौराहे बनेंगे मॉडल चौराहे:जाम से निजात दिलाने को बना प्लान, चौराहों पर 50 मीटर तक नहीं खड़ा होंगे ऑटो

आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। 20 चौराहों को मॉडल चौराहा बनाया जाएगा। जाम से मुक्ति दिलाने को चौराहे के 50 मीटर तक कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। इसको लेकर अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौतम और एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद के साथ सभी टीआई की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। 20 चौराहे बनेंगे मॉडल कमिश्नरेट आगरा के 20 चौराहे मॉडल चौराहे बनेंगे। इनमें हरीपर्वत, दिल्ली गेट, तारघर चौराहा, पुरानी मंडी, ताज व्यू, बोदला, बिजली घर, साई की तकिया, प्रतापपुरा, ईदगाह, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स, बसई तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, क्लब चौराहा (पीडब्लूडी) चौराहा होगा। चौराहों और तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन खडा नहीं होगा। सभी चौराहो पर लोगो को जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन के नियमो का अनुपालन कराया जाएगा। चौराहों/तिराहों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर चौराहा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। शहर में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग टैम्पो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नो एन्ट्री में आने वालो वाहनों को सीज किया जाएगा। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले वाहनों के चालान स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम तथा यातायात उपनिरीक्षक के माध्यम से किए जाएंगे। ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के चालान स्पीड रडार से किया जाएगा। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अच्छी वर्दी पहनने और जनता से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। ऑटो के दाहिने साइड बंद की जाएगी।

Nov 25, 2024 - 07:45
 0  4.3k
आगरा के 20 चौराहे बनेंगे मॉडल चौराहे:जाम से निजात दिलाने को बना प्लान, चौराहों पर 50 मीटर तक नहीं खड़ा होंगे ऑटो
आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। 20 चौराहों को मॉडल चौराहा बनाया जाएगा। जाम से मुक्ति दिलाने को चौराहे के 50 मीटर तक कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। इसको लेकर अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौतम और एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद के साथ सभी टीआई की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। 20 चौराहे बनेंगे मॉडल कमिश्नरेट आगरा के 20 चौराहे मॉडल चौराहे बनेंगे। इनमें हरीपर्वत, दिल्ली गेट, तारघर चौराहा, पुरानी मंडी, ताज व्यू, बोदला, बिजली घर, साई की तकिया, प्रतापपुरा, ईदगाह, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स, बसई तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, क्लब चौराहा (पीडब्लूडी) चौराहा होगा। चौराहों और तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन खडा नहीं होगा। सभी चौराहो पर लोगो को जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन के नियमो का अनुपालन कराया जाएगा। चौराहों/तिराहों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर चौराहा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। शहर में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग टैम्पो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नो एन्ट्री में आने वालो वाहनों को सीज किया जाएगा। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले वाहनों के चालान स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम तथा यातायात उपनिरीक्षक के माध्यम से किए जाएंगे। ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के चालान स्पीड रडार से किया जाएगा। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अच्छी वर्दी पहनने और जनता से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। ऑटो के दाहिने साइड बंद की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow