आगरा के आरबीएस कॉलेज में हुए मैच:डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट(जोनल लेवल) के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताएं

आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में चल रहे डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट(जोनल लेवल) के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। कई खेलों के सेमीफाइनल मैच हुए। निदेशक(एकेडमिक) प्रो. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जोनल लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, एथलेटिक्स, खोखो और कबड्‌डी के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। इससे पहले निदेशक प्रो. पंकज गुप्ता(प्रशासनिक एवं वित्त) ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। संयोजक प्रो. दुष्यंत सिंह और सह संयोजक प्रो. शचिपति पांडेय ने व्यवस्थाएं संभालीं। यह रहे विजेता बैडमिंटन बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। आरईसी मैनपुरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले और आरईसी मैनपुरी की टीम दूसरे स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी की टीम पहले और ईशान कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में आरबीएस ईटीसी की टीम पहले और एफईटी आगरा कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में आरईसी मैनपुरी पहले स्थान पर रही। टेबल टेनिस बालिका और बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले स्थान पर रही। चेस बालिका वर्ग में बीएसएसीईटी मथुरा और बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले स्थान पर रही। खोखो बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी और बालक वर्ग में भी इसी कॉलेज की टीम पहले स्थान पर रही। यह रहे उपस्थित डॉ. अपूर्व बिहारी लाल, डॉ. श्रद्धारानी सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. आशीष खरे, डॉ. लवकुश शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. श्यामवीर सिंह आदि।

Oct 25, 2024 - 19:55
 48  501.8k
आगरा के आरबीएस कॉलेज में हुए मैच:डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट(जोनल लेवल) के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताएं
आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में चल रहे डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट(जोनल लेवल) के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। कई खेलों के सेमीफाइनल मैच हुए। निदेशक(एकेडमिक) प्रो. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जोनल लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, एथलेटिक्स, खोखो और कबड्‌डी के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। इससे पहले निदेशक प्रो. पंकज गुप्ता(प्रशासनिक एवं वित्त) ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। संयोजक प्रो. दुष्यंत सिंह और सह संयोजक प्रो. शचिपति पांडेय ने व्यवस्थाएं संभालीं। यह रहे विजेता बैडमिंटन बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। आरईसी मैनपुरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले और आरईसी मैनपुरी की टीम दूसरे स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी की टीम पहले और ईशान कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में आरबीएस ईटीसी की टीम पहले और एफईटी आगरा कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में आरईसी मैनपुरी पहले स्थान पर रही। टेबल टेनिस बालिका और बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले स्थान पर रही। चेस बालिका वर्ग में बीएसएसीईटी मथुरा और बालक वर्ग में जीएल बजाज मथुरा की टीम पहले स्थान पर रही। खोखो बालिका वर्ग में आरबीएस ईटीसी बिचपुरी और बालक वर्ग में भी इसी कॉलेज की टीम पहले स्थान पर रही। यह रहे उपस्थित डॉ. अपूर्व बिहारी लाल, डॉ. श्रद्धारानी सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. आशीष खरे, डॉ. लवकुश शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. श्यामवीर सिंह आदि।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow