आज से गलत रूट पर मिले तो सीज होंगे ई-रिक्शा:मेरठ में ट्रैफिक पुलिस बुधवार से चलाएगी अभियान, शहर को 4 जोन में बांटकर तय किए गए हैं रूट
मेरठ को जाम फ्री करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा और टेंपो के हिसाब से शहर को चार जोन में बांटा है। इन चारों रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं। 16 सितंबर से पुलिस ने चारों जोन में 3436 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगा दिए हैं। बुधवार से ट्रैफिक पुलिस बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करेगी। शहर की सड़कों की कैपेसिटी सिर्फ 5 हजार ई-रिक्शा और टेंपो की है, लेकिन दौड़ रहे हैं 20 हजार से ज्यादा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने चार जोन में मार्गों को बांटकर चार रूट तय करके इस समस्या को दूर करने का प्लान तैयार किया है। अब तक 1793 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं। SP ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- जोन-1 के रूट नबर-1 में 1921 ई-रिक्शा को स्टीकर लगाए गए। जोन-2 के रूट नंबर-2 पर 916 स्टीकर लगाए गए हैं। जोन-3 के रूट नंबर-3 पर 359 और जोन-4 के रूट नंबर-4 पर 230 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए। 50 दिन के अभियान में चारों रूट पर कुल 3436 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं। जिस रूट का स्टीकर उसी पर चलना होगा ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने बताया कि जिस ई-रिक्शा को जो रूट नंबर अलॉट किया गया है, उसके हिसाब से ही चलना होगा। अगर दूसरे रूट पर कोई ई-रिक्शा चलता मिला तो उसे सीज किया जाएगा। ई-रिक्शा के बाद टेंपो के रूट भी तय किए जाएंगे। इसके लिए प्लानिंग कर ली गई है। जो ई-रिक्शा और टेंपो चलने लायक हैं, उनको ही चलने दिया जाएगा। DM कह चुके हैं न चलें अवैध ई-रिक्शा मेरठ में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम को लेकर DM दीपक मीणा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अवैध ई-रिक्शा किसी भी सूरत में नहीं चलने दिए जाएंगे। उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करे।
What's Your Reaction?