आजमगढ़ में मिठाईयों के नाम पर बिक रहा था जहर:50 कुंतल से अधिक नकली खोया बरामद, पेंट और केमिकल से बनाते थे मिठाइयां 14 हिरासत में

आजमगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने नकली खोया और मिठाई बनाकर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 50 कुंटल से अधिक नकली खोया बरामद किया है। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के धर्मूनाला पर प्रवेश मौर्या की गोदाम , कोट मोहल्ला और कोतवाली नगर के ही प्रधान अवधेश कुमार यादव की गोदाम में इस नकली मिठाई का निर्माण विगत एक वर्ष से हो रहा था। जिले का खाद्य विभाग सिर्फ सैंपलिंग के नाम पर खानापूर्ति करता रहा। एक वर्ष से चल रहे इस जहरीली मिठाई के निर्माण के बारे में खाद्य विभाग कोई जानकारी नहीं जुटा सका। जिले में खाद्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह रहा कि जिले में चलने वाली इस छापेमारी में न तो शामिल रहे और न ही मामले के बारे में कोई जानकारी दे सके। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ गौरव कुमार और कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय की टीम ने यह छापेमारी कर यह बरामदगी की है। जहरीली मिठाई का निर्माण करने वाला मुख्य आरोपी हरिओम थाना फतेहाबाद आगरा का रहने वाला है जबकि दूसरा साथी विकास भी आगरा का रहने वाला है। आरोपी पेंट और केमिकल से निकली मिठाईयों का निर्माण कर रहे थे। नकली मिठाई की फैक्ट्री में काम करने वाले एक दर्जन लोग आगरा के हैं। पुलिस ने 14 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि कई आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश कर उनके विरूद्ध् कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ में देर रात्रि तक यह छापेमारी चलती रही। शहर से लेकर गांव तक करते थे सप्लाई इस बारे में पुलिसिया पूछतॉछ में आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि जिन दीपावली के त्योहार में बड़ी संख्या में मिठाइयों की दुकानों से आर्डर मिल रहे थे। ऐसे में बड़ी संख्या में कारीगरों को लगाकर नकली मिठाइयों का निर्माण कराया जा रहा था। इन नकली मिठाईयों के खरीददार शहर से लेकर बाजारों तक के बड़े-बड़े व्यापारी होते थे। जिले के सठियांव, बूढ़नपुर, अतरौलिया, कप्तानगंज के साथ शहर की कई बड़ी मिठाईयों की दुकानों पर इन मिठाईयों की सप्लाई होती थी। इस बारे में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि आरोपियों से पूछतॉछ कर इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी लोग इन आरोपियों से मिठाईयां खरीदते थे। उनके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पेंट और केमिकल से बनती थी मिठाईयां गिरफ्तार आरोपी पेंट और केमिकल से डोडा बरफी, पेड़ा और मिल्क केक का निर्माण करते थे। इसके साथ ही मिठाईयों में कलर देने के लिए भी जहरीले पेंट का इस्तेमाल किया करते थे। जिससे कैंसर होने का खतरा रहता है। आरोपियों के कब्जे से 25 कुंतल मिल्क केक, 15 कुंतल डोडा बरफी और 10 कुंतल से अधिक पेड़ा जब्त किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल भी लिया है। SP सिटी बोले दोषियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि कोतवाली पुलिस को जिले में नकली मिठाई फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी किया है। जहां से 50 कुंतल से अधिक नकली खोया और मिठाईयां बरामद की गई हैं। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोडियम फार्मेलडेहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खोया को तैयार किया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि जो भी लोग इन्वाल्व होंगे उन सभी के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी का कहना है कि जो आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Oct 25, 2024 - 05:35
 57  501.8k
आजमगढ़ में मिठाईयों के नाम पर बिक रहा था जहर:50 कुंतल से अधिक नकली खोया बरामद, पेंट और केमिकल से बनाते थे मिठाइयां 14 हिरासत में
आजमगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने नकली खोया और मिठाई बनाकर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 50 कुंटल से अधिक नकली खोया बरामद किया है। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के धर्मूनाला पर प्रवेश मौर्या की गोदाम , कोट मोहल्ला और कोतवाली नगर के ही प्रधान अवधेश कुमार यादव की गोदाम में इस नकली मिठाई का निर्माण विगत एक वर्ष से हो रहा था। जिले का खाद्य विभाग सिर्फ सैंपलिंग के नाम पर खानापूर्ति करता रहा। एक वर्ष से चल रहे इस जहरीली मिठाई के निर्माण के बारे में खाद्य विभाग कोई जानकारी नहीं जुटा सका। जिले में खाद्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह रहा कि जिले में चलने वाली इस छापेमारी में न तो शामिल रहे और न ही मामले के बारे में कोई जानकारी दे सके। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ गौरव कुमार और कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय की टीम ने यह छापेमारी कर यह बरामदगी की है। जहरीली मिठाई का निर्माण करने वाला मुख्य आरोपी हरिओम थाना फतेहाबाद आगरा का रहने वाला है जबकि दूसरा साथी विकास भी आगरा का रहने वाला है। आरोपी पेंट और केमिकल से निकली मिठाईयों का निर्माण कर रहे थे। नकली मिठाई की फैक्ट्री में काम करने वाले एक दर्जन लोग आगरा के हैं। पुलिस ने 14 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि कई आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश कर उनके विरूद्ध् कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ में देर रात्रि तक यह छापेमारी चलती रही। शहर से लेकर गांव तक करते थे सप्लाई इस बारे में पुलिसिया पूछतॉछ में आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि जिन दीपावली के त्योहार में बड़ी संख्या में मिठाइयों की दुकानों से आर्डर मिल रहे थे। ऐसे में बड़ी संख्या में कारीगरों को लगाकर नकली मिठाइयों का निर्माण कराया जा रहा था। इन नकली मिठाईयों के खरीददार शहर से लेकर बाजारों तक के बड़े-बड़े व्यापारी होते थे। जिले के सठियांव, बूढ़नपुर, अतरौलिया, कप्तानगंज के साथ शहर की कई बड़ी मिठाईयों की दुकानों पर इन मिठाईयों की सप्लाई होती थी। इस बारे में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि आरोपियों से पूछतॉछ कर इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी लोग इन आरोपियों से मिठाईयां खरीदते थे। उनके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पेंट और केमिकल से बनती थी मिठाईयां गिरफ्तार आरोपी पेंट और केमिकल से डोडा बरफी, पेड़ा और मिल्क केक का निर्माण करते थे। इसके साथ ही मिठाईयों में कलर देने के लिए भी जहरीले पेंट का इस्तेमाल किया करते थे। जिससे कैंसर होने का खतरा रहता है। आरोपियों के कब्जे से 25 कुंतल मिल्क केक, 15 कुंतल डोडा बरफी और 10 कुंतल से अधिक पेड़ा जब्त किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल भी लिया है। SP सिटी बोले दोषियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि कोतवाली पुलिस को जिले में नकली मिठाई फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी किया है। जहां से 50 कुंतल से अधिक नकली खोया और मिठाईयां बरामद की गई हैं। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोडियम फार्मेलडेहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खोया को तैयार किया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि जो भी लोग इन्वाल्व होंगे उन सभी के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी का कहना है कि जो आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow